दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक बार फिर स्याही कांड हुआ है. राजस्थान के बीकानेर में केजरीवाल के ऊपर स्याही फेंकी गई.
केजरीवाल आम आदमी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष संजय सेवदा की मां के निधन पर शोक जताने बीकानेर गए थे. रास्ते में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल की गाड़ी के आगे काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की और स्याही फेंकी.
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, जिन लोगों ने मेरे ऊपर स्याही फेंकी है, मेरी इच्छा है कि वह खुश रहें.
पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सत्येन्द्र जैन पर फेंका गया था जूता
मंगलवार दोपहर को केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के ऊपर जूता फेंका गया था. खास बात यह है कि जूता फेंकने वाली महिला भावना अरोड़ा थी जिसने केजरीवाल पर पहले स्याही फेंकी थी.
अरविंद केजरीवाल को हिन्दुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता है. इनको पाकिस्तान से फंडिग होती है. इसलिए इन्हें देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए.भावना अरोड़ा, आम आदमी सेना
मंगलवार को हुए इन दोनों कांड की वजह एक ही है. दरअसल केजरीवाल ने जब से मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे है तबसे उनके ऊपर काले बादल छाए हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)