ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता मनु सिंघवी ने अब की सावरकर की तारीफ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में सावरकर को भारत रत्न सम्मान देने का वादा किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सावरकर को महात्मा गांधी की हत्या के आरोपियों में गिनने वाली कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अब सावरकर की तारीफ की है. सिंघवी ने ने हिंदू विचारक विनायक दामोदर सावरकर को कुशल व्यक्ति बताया और कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में खास भूमिका निभाई थी और जो देश के लिए जेल गए. उन्होंने कहा,

“व्यक्तिगत तौर पर मैं सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हूं, लेकिन इससे इस तथ्य पर कोई असर नहीं पड़ता कि वह एक कुशल व्यक्ति थे. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया, दलितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और देश के लिए जेल गए.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र बीजेपी ने की है 'भारत' रत्न की मांग

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में सावरकर को भारत रत्न सम्मान देने का वादा किया है. कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा था महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अगर ऐसी किसी चीज (सावरकर को भारत रत्न देने) के ऊपर सरकार विचार करती है तो फिर इस देश को भगवान बचाए'

पीएम मोदी की भी तारीफ कर चुके हैं सिंघवी

एक तरफ कांग्रेस तकरीबन हर मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना करती आई है. वहीं अभिषेक मनु सिंघवी थोड़े अलग नजर आ रहे हैं. इसी साल अगस्त में उन्होंने मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना की तारीफ की थी.

‘मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को एक खलनायक की तरह पेश करना गलत है. ये सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वो देश के पीएम हैं, बल्कि ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है. काम हमेशा अच्छे, बुरे या सामान्य होते हैं. काम को व्यक्तिगत तौर पर नहीं बल्कि मुद्दों के आधार पर आंकना चाहिए. इसी तरह उज्ज्वला योजना उनके कुछ अच्छे कामों में से एक है.’

उज्ज्वला योजना के बाद अब अभिषेक मनु सिंघवी सावरकर की तारीफ करते नजर आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×