ADVERTISEMENTREMOVE AD

'INDIA' गठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की दिल्ली में बैठक शुरू,सीट शेयरिंग पर चर्चा संभव

मुंबई में 'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक हुई थी जिसमें समन्वय समिति बनाई गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विपक्षी गठबंधन 'INDIA' की समन्वय समिति (Coordination Committee) की पहली बैठक आज, 13 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू हो गयी है. 14 सदस्यीय समिति की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें सबसे अहम लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार करना है. ये बैठक दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस महीने की शुरुआत में, मुंबई में 'INDIA' गठबंधन की तीसरी बैठक हुई थी जिसमें समन्वय समिति बनाई गई थी.

सीट शेयरिंग के फॉर्मूले समेत कई मुद्दों पर चर्चा संभव

विपक्षी गठबंधन के लिए लोकसभा चुनावों से पहले सबसे बड़ी समस्या सीट बंटवारे की ही है. कई राज्यों में विपक्षी पार्टियां आमने-सामने की स्थिती में हैं. दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस-AAP, केरल में कांग्रेस-लेफ्ट, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-TMC के बीच सीधे टक्कर है. अब यहां पार्टियां कैसे मिलकर चुनाव लड़ती है, इसकी जिम्मेदारी समन्वय समिति पर ही होगी. आज पहली मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है.

मीटिंग से पहले एक सीनियर नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हम कैंपेन, सोशल मीडिया, मीडिया रणनीति और सभी चीजों पर चर्चा कर रहे हैं... इसके लिए सीट बंटवारा जल्दी पूरा करना होगा."

रिपोर्ट्स के अनुसार, देशभर में कम से कम पांच रैलियां आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. इसमें चेन्नई, गुवाहाटी, दिल्ली, पटना और नागपुर में संयुक्त रैलियां आयोजित करने को लेकर चर्चा हो सकती है.

हालांकि, इससे पहले रविवार को, समन्वय समिति के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 13 सितंबर को बैठक के दिन ही पेश होने के लिए समन भेजा है. अभिषेक बनर्जी अब मीटिंग में शामिल होंगे या ED के सामने पेश होंगे इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है.

https://x.com/abhishekaitc/status/1700876785381212411?s=20

समन्वय समिति में ये नाम

  • शरद पवार-NCP

  • केसी वेणुगोपाल - कांग्रेस

  • अभिषेक बनर्जी - TMC

  • टीआर बालू - DMK

  • हेमन्त सोरेन - JMM

  • संजय राऊत- शिवसेना-UBT

  • तेजस्वी यादव- RJD

  • राघव चड्ढा- AAP

  • जावेद अली खान- समाजवादी पार्टी

  • ललन सिंह- JDU

  • डी राजा - CPI

  • उमर अब्दुल्ला - नेशनल कॉन्फ्रेंस

  • महबूबा मुफ्ती - PDP

  • CPI (M) के एक नेता

इन नेताओं के शामिल होने की संभावना

शरद पवार के घर पर होने वाली बैठक में के सी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा), संजय राउत (शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे), तेजस्वी यादव (RJD), राघव चड्ढा (AAP) जावेद अली खान (SP), लल्लन सिंह (JDU), डी राजा (CPI), महबूबा मुफ्ती (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) और उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस) शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए कम से कम 28 विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) का गठन किया है. चुनावों के लिए इस गठबंधन ने "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया" थीम रखी है.

संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गठबंधन की अगली बैठक दिल्ली में होने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×