ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी दलों का शिमला में अगला महाजुटान, नीतीश कुमार ने कहा- मिलकर लड़ेंगे

Opposition Patna Meet: नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में सभी दलों ने अपनी-अपनी राय रखी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों (Opposition Parties) की बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई. इस बैठक में सभी दलों ने अपनी-अपनी राय रखी. बैठक के बाद सभी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से मिलकर लड़ने की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बैठक में सभी दलों ने अपनी-अपनी राय रखी है. आज की विपक्ष की बैठक में देश की सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया. यह एक अच्छी बैठक थी, जिसमें मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि सभी दलों में मिलकर एक साथ चलने को लेकर सहमति बनी है तथा साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में यानी अगले महीने फिर एक और बैठक शिमला में होगी. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उस बैठक के बाद यह अंतिम रूप ले लेगा.

उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में जो सरकार चल रही है, वह देश हित में नहीं है. सरकार इतिहास बदलने में लगी है. उन्होंने यहां तक कहा कि आजादी की लड़ाई को ही ये लोग भुला देंगे.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि अगली बैठक में तय होगा कि कौन कहां लड़ेगा. उन्होंने आए सभी नेताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सभी विपक्षी पार्टियों ने ये निर्णय लिया है कि हम आगे से सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे. देश का इतिहास बदल रहा है. अगर यह देश में फिर से जीत कर आ जाते हैं तो देश का संविधान भी बदल देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×