ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पटना में फोटो सेशन, परिवार बचाओ गठबंधन"- विपक्ष की बैठक पर बीजेपी का कटाक्ष

Amit Shah ने कहा, "आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Opposition Party Meet in Patna: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू हो गई है. इस बैठक में कुल 15 विपक्षी दल शामिल हैं. विपक्ष जहां बैठक को लेकर उत्साहित हैं, तो वहीं बीजेपी इसे फोटो सेंशन करार दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैठक को लेकर किसने क्या कहा?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम BJP और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है."

विपक्ष की बैठक पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "इन्होंने नाम तो दिया है मोदी हटाओ, लेकिन यह गठबंधन परिवार बचाओ का है. सारी परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार को बचाने के लिए गठबंधन कर रही हैं. ऐसा ही प्रयास 2019 में भी हुआ था पर कोई फायदा नहीं हुआ."यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों की बैठक है. इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है, अगली बार मोदी जी 400 के पार सीट लेकर आएंगे.

0
यह परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचारियों की बैठक है. इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है, अगली बार मोदी जी 400 के पार सीट लेकर आएंगे.
सुवेंदु अधिकारी, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है. दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है. विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी."

यह बैठक भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है. विपक्ष जब एकजुट होता है तो लोकतंत्र में मज़बूती आती है. विपक्ष जब भी लड़ा है सामूहिक नेतृत्व में लड़ा है. जब चुनाव हो जाएगा तब हमारा नेता चुना जाएगा.
आलोक कुमार मेहता, RJD नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा, "2024 में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं है. विपक्षी एकता एक झूठ है. ये बस फोटो के लिए है. इस मीटिंग में बैठी ममता बनर्जी क्या कांग्रेस से समझौता कर लेंगी? अरविंद केजरीवाल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बैठे हैं कि जो अध्यादेश जारी हुआ है उसके संबंध में समर्थन चाहतें हैं."

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा, ''चाय के लिए एक साथ बैठने का मतलब यह नहीं है कि विपक्ष एकजुट है. यह ठगों का गठबंधन है. वे देश को मूर्ख बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उनके पास कोई सिद्धांत या नीति नहीं है और सभी भ्रष्टाचार में शामिल हैं."

बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “ पटना में नीतीश कुमार 2024 के लिए बारात सजा रहे हैं, बारात में तो दूल्हा भी होता है, पर क्या बारात का दूल्हा कौन है? हर कोई खुद को पीएम दावेदार बता रहा है."

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि विपक्षी नेता "डरे हुए" हैं और अपने "हितों" की रक्षा के लिए पटना में बैठक कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
AC कमरों में पैदा हुए लोग (प्रधानमंत्री) मोदी के सामने खड़े नहीं हो पाएंगे. विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है. पता नहीं ये देश का क्या कल्याण करेंगे. वे अपने हितों के लिए पटना में इकट्ठा हो रहे हैं.
रवि किशन, बीजेपी सांसद, गोरखपुर

बीजेपी ऑफिस के बाहर राहुल गांधी को लेकर पोस्टर

पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बीच बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना 'देवदास' फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से की गई.

पोस्टर में क्या लिखा?

  • "ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो..

  • केजरीवाल ने कहा दिल्ली छोड़ दो...

  • लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो...

  • अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो...

  • स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो...

  • वो दिन दर नहीं जब सब मिल कहेंगे, कांग्रेस (राहुल) राजनीतिक छोड़ दो...

कौन-कौन दल शामिल हुए?

बैठक में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, AAP के अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, NC के उमर अब्दुल्ला, CPI महासचिव डी राजा, CPI(ML) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, शिवसेना (UBT) उद्धव ठाकरे, NCP चीफ शरद पवार, JDU के नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, डीएमके चीफ एमके स्टालिन और CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×