उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) ने यूपी के दो करोड़ किसानों से 'किसान मांग पत्र' इकट्ठे करके बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपे हैं. राहुल ने बताया कि उन्होंने किसानों से वादा किया था कि वह उनकी मांग केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे.
दो करोड़ 'किसान मांग पत्रों' में से 13 लाख 85 हजार 241 मांग पत्र केवल कानपुर मंडल से ही है.
‘मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ करे’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से करोड़ों किसानों का कर्ज माफ करने की मांग उठाई है. राहुल ने कहा, ‘सूट-बूट की मोदी सरकार एक बार किसानों के बारे में सोचे और इन किसानों का कर्ज माफ करे.’
एक दिन पहले राहुल ने दादरी की अनाज मंडी में पीएम मोदी पर यह आरोप लगाया था कि वह देश के केवल 20 बड़े उद्योगपतियों का करोड़ो का कर्ज माफ करने के लिए नोटबंदी की योजना लेकर आए हैं.
पढ़े- मेरे पास मोदी की पर्सनल जानकारी है, उनका गुब्बारा फट जाएगा: राहुल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)