ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात:‘पद्मावती’ पर बैन,रूपाणी बोले-इतिहास से छेड़छाड़ मंजूर नहीं

रूपाणी ने कहा, इस फिल्म को नहीं दिखाने देने का फैसला गुजरात की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी 'पद्मावती' पर तलवार लटक गई है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने साफ शब्दों में फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में पद्मावती फिल्म रिलीज नहीं होने देगी. क्योंकि ये राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत करती है. उन्होंने कहा कि हम इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के साथ कुछ मुद्दे हैं: रूपाणी

सीएम रूपाणी ने कहा,

इस फिल्म के साथ कुछ मुद्दे हैं, हमारी सहानुभूति उन लोगों के साथ हैं जो उसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और यही वजह है कि हम राज्य में तबतक इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे जबतक मुद्दे सुलझ नहीं जाते. 

उन्होंने कहा कि इस फिल्म को नहीं दिखाने देने का फैसला चुनाव में उतरने जा रहे गुजरात की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया गया है.

फिल्म पर लग रहे हैं आरोप

संजय लीला भंसाली की फिल्म पर आरोप है कि इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि वो रानी पद्मावती को देवी के तौर पर पूजते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राजस्थान के लोगों की धार्मिक भावनाओं को नजरंदाज किया गया है.है.

ऐसे में सीएम रूपाणी ने कहा, गुजरात सरकार राज्य में पद्मावती फिल्म रिलीज नहीं होने देगी क्योंकि ये राजपूतों की भावनाएं आहत कर रही है. उन्होंने कहा, हम भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में यकीन करते हैं लेकिन हमारी महान संस्कृति के साथ कोई भी छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

फिल्म की रिलीज टल चुकी है

19 नवंबर को फिल्म के निर्माता वायकॉम18 ने कहा कि उसने फिल्म रिलीज की तारीख खुद ही टाल दी है. अब ये विरोध की वजह से है या कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ये बात अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×