ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर:पाकिस्तान ने राहुल का बयान किया इस्तेमाल,BJP-कांग्रेस भिड़े

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक-दूसरे पर निशाना साधा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से यूएन में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में राहुल गांधी के एक बयान का भी जिक्र है, अब बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं. एक ओर बीजेपी राहुल गांधी पर देश को शर्मसार करने का आरोप लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक-दूसरे पर निशाना साधा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर अपने बयान से यूटर्न लेने का आरोप लगाते हुए कहा, "राहुल गांधी के बयान को सबूत बनाते हुए पाकिस्तान ने यूएन में एक पेटिशन लगाई है. इस बयान से जब देशभर के लोगों का गुस्सा सामने आया तो राहुल गांधी को आज बयान से यू-टर्न लेना पड़ा." जावड़ेकर ने कहा,

कांग्रेस ने अपनी हरकतों से देश को शर्मसार किया है. राहुल गांधी कहते हैं जम्मू-कश्मीर में कुछ सही नहीं हो रहा है. वहां से हिंसा की रिपोर्ट आ रही है और लोगों के मरने की रिपोर्ट भी आ रही है. राहुल गांधी कहां से ये जानकारियां ला रहे हैं?
प्रकाश जावड़ेकर
जिस प्रकार राहुल गांधी जी ने जम्मू-कश्मीर के बारे में टिप्पणियां की वो निंदनीय हैं. मणिशंकर अय्यर की जो सोच है वही कांग्रेस की असली सोच है. उसी सोच का दर्शन राहुल गांधी के इस बयान में दिखा है. कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों को देश से मांफी मांगनी चाहिए.
प्रकाश जावड़ेकर

बता दें कि राहुल गांधी ने 28 अगस्त को खुद ट्वीट कर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई वहीं कांग्रेस भी इस बयान को लेकर राहुल के बचाव में उतरी है. कांग्रेस ने इसे पाकिस्तान का झूठ बताया है. कांग्रेस ने ऐसे आरोपों से साफ इनकार किया और इसे पाकिस्तान की एक चाल बताया है. साथ ही बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

0

BJP आगे बढ़कर माफी मांगे: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले राहुल गांधी का पाकिस्तान पर दिए पूरे बयान को दोहराया, फिर बीजेपी पर राजनीतिकरण का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा, "क्या बीजेपी सरकार नहीं चाहती कि पूरा देश एक स्वर में खड़ा हो? राहुल गांधी जी ने कहा, पाकिस्तान समेत किसी देश को भारत के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी का अधिकार नहीं है. लेकिन बीजेपी इस पर भी राजनीति कर रही है. बीजेपी अपना राजनीतिक स्तर कितना और गिराएगी? उन्हें अगर अपनी गलती का अहसास है तो आगे बढ़कर माफी मांगनी चाहिए."

सुरजेवाला ने राहुल के बयान को दोहराते हुए कहा-

प्रकाश जावड़ेकर अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं. राहुल गांधी जी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग थे, अभिन्न अंग हैं और अभिन्न अंग रहेंगे. पाकिस्तान या दुनिया के किसी दूसरे देश को इसकी तरफ आंख उठाकर देखने की जरूरत नहीं क्योंकि ये भारत का अभिन्न अंग है. कश्मीर में हो रही हिंसा का जिम्मेदार पाकिस्तान है. पाकिस्तान की जमीन पर वहां की सरकार द्वारा भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रची जाती है.

पाकिस्तान ने क्या दावा किया?

पाकिस्तान की तरफ से यूएन में दाखिल याचिका में कहा गया है कि कुछ भारतीय नेताओं ने भी माना है कि कश्मीर में हिंसा हुई है. पाकिस्तानी मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया. जिसके बाद ये मामला सामने आया. इस ट्वीट में मजारी ने यूएन को भेजे गए लेटर की कॉपी पोस्ट की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी ने भी स्वीकार किया था कि जम्मू-कश्मीर में कुछ सही नहीं हो रहा है और वहां लोग मर रहे हैं. कांग्रेस ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×