लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तरफ से एक बड़ा बयान आया है. पाक पीएम इमरान खान ने कहा है कि अगर इन चुनावों में बीजेपी की जीत होती है तो शांति की बाचतीत के लिए एक बेहतर मौका मिल सकता है. इमरान खान ने गुरुवार से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए यह बात कही.
इमरान खान ने लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भारत में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो कश्मीर विवाद पर फैसला लेने से हिचकिचा सकती है. ऐसा करने से उन्हें राइट विंग के विरोध का डर होगा
इमरान खान ने कहा कि अगर राइट विंग वाली पार्टी यानी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जीत मिलती है तो कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह का समझौता संभव है. इमरान खान ने अपना यह बयान पत्रकारों के एक छोटे समूह को दिया. पाक पीएम इमरान ने कहा कि इसके बावजूद मोदी के हिंदुस्तान में कश्मीर में रहने वाले मुस्लिम और बाकी मुस्लिमों को अलग-थलग होने का सामना करना पड़ रहा है.
हिंदु राष्ट्रवाद में मुस्लिमों की हालत खराब
इमरान खान ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि मैं उसे कभी नहीं सोच सकता जो अभी भारत में हो रहा है. मुस्लिमों पर हमले हो रहे हैं. भारतीय मुसलमान काफी साल पहले अपनी हालत से खुश थे, लेकिन अब भारत में हिंदु राष्ट्रवाद की वजह से हालात काफी खराब हैं. इमरान ने कहा कि पीएम मोदी इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की तरह भय और राष्ट्रवाद की भावना से चुनाव लड़ रहे हैं.
आर्टिकल 370 का भी किया जिक्र
इमरान खान ने हाल ही में जारी बीजेपी के मेनिफेस्टो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को विशेष अधिकार देने वाले कानून को खत्म करने की बात की है. जिससे बाहरी लोग भी यहां प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. मुझे लगता है कि ये भी चुनावी प्रचार का एक हिस्सा है.
केजरीवाल बोले, मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बयान के बाद दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बताएं कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)