ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार सरकार से नाराज पप्पू यादव ने दी सांसद पद छोड़ने की धमकी

लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने सांसदों के अधिकार स्पष्ट करने की मांग की. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने सांसद पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है. उन्होंने बिहार सरकार के व्यवहार से आहत होते हुए यह कदम उठाने की बात कही है.

दरअसल पप्पू यादव पर 7 जनवरी को IGIMS में ‘आपका सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम को बिना अनुमति के आयोजित करने पर पटना के शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव और गृह सचिव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है, जबकि वहां वे गरीबों और पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा कर रहे थे.

पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीतिक पूर्वागृह के चलते उनके खिलाफ जबरदस्ती कार्रवाई कर रहे हैं.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे अगले लोकसभा सत्र में यह मामला उठाएंगे और लोकसभा अध्यक्ष से सासंदों के अधिकारों को स्पष्ट करने को कहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने स्पीकर को पत्र भेजा है. बिहार पिछले 28 सालों से खतरे में है. बिहार में देखने को मिला है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस. कौन है जो पप्पू यादव को रोकने की कोशिश कर रहा है. क्या किसी सांसद को अधिकार नहीं है कि वो लोगों के लिए जमीन पर बैठे? क्या यह गुनाह है? IGMS के सुप्रीटेंडेंट ने मुझे फोन कर बताया कि उन पर चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी ने मुझ पर केस दर्ज कराने के लिए दवाब बनाया था.
पप्पू यादव, सांसद, मधेपुरा

उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर लोकसभा में इस मामले पर निर्णय नहीं हुआ तो आने वाले सत्र में पप्पू यादव का इस्तीफा मंजूर करना होगा.’

पप्पू यादव ने शुक्रवार को चार जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने 48 घंटे के भीतर लोकसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस मामले पर चर्चा कराए जाने की मांग की.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×