ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड मॉब लिंचिंग पर बोले PM-हिंसा की घटनाओं पर तेरा-मेरा न करें

पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा- EVM लाने का फैसला हमारा नहीं, कांग्रेस का था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद में इस वक्त 17वीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है. इस लाइव ब्लॉग में आपको लोकसभा और राज्यसभा से जुड़ा हर अहम अपडेट मिलेगा.

4:52 PM , 26 Jun

पीएम ने कहा, बिहार में इंफेलाइटिस से मौत शर्मनाक

बिहार में इंफेलाइटिस से हुई बच्चों की मौतों को पीएम ने 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'शर्मनाक बताया'.

‘बिहार में एक्यूट इंफेलाइटिस सिंड्रोम से हुई मौतें दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक हैं. हमें इसे गंभीरता से लेना होगा. मैं राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हूं और मुझे यकीन है कि हम सामूहिक रूप से जल्द ही इस संकट से बाहर आ जाएंगे.’

उन्होंने कहा कि इस समय आयुष्मान भारत को मजबूत करने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:55 PM , 26 Jun

पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा- NRC हमारे लिए वोटबैंक का मुद्दा नहीं

  • हमारी सरकार NRC लागू करने के लिए प्रतिबद्ध
  • NRC हमारे के लिए कभी वोटबैंक का मुद्दा नहीं रहा
  • इसे राजनीतिक चश्‍मे से देखेंगे, तो ये धुंधला नजर आएगा
  • हमने जागरूकता अभियान और प्रचार अभियान के जरिए देश में बदलाव लाया
  • सरकार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा हमने बनाई
  • 'आयुष्‍मान भारत' योजना से देश में बदलाव आया
  • 'चमकी' से मौत हम सबके लिए शर्मिंदगी की बात
  • मैं बिहार सरकार के संपर्क में हूं
  • ये हम सबकी बड़ी विफलता है
  • साल 2024 के लिए मैं नया काम करने वाला हूं
  • आने वाली पीढ़‍ियों को जल संकट से बचाना होगा
  • देश को पानी की समस्‍या से बाहर लाना होगा
  • हर कोई कर्तव्‍य भाव को जगाए
  • 'गांधी 150, आजादी 75' को याद रखें
  • देश को पुरानी अवस्‍था में नहीं रखा जा सकता
  • देश को युवाओं के सपने के अनुकूल बनाना होगा
0
2:05 PM , 26 Jun

राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कहा:

  • देशवासियों ने हमें दोबारा सेवा का मौका दिया
  • इस बार हमें पहले से ज्‍यादा समर्थन मिला
  • कई बरस के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी
  • देश के लोगों को कई योजनाओं को लाभ मिला
  • क्‍या कांग्रेस हार गई, तो देश हार गया?
  • चुनाव में लोकतंत्र हार गया, ये कहना देश का अपमान है
  • इस चुनाव में महिला-पुरुषों का मतदान करीब-करीब बराबर
  • इस बार 78 महिलाएं चुनकर संसद में आई हैं
  • कभी सदन में हमारे 2 सदस्‍य होते थे
  • किसान को 'बिकाऊ' कहकर उसका अपमान किया गया
  • आगे भी चुनाव होंगे, पर इस तरह व्‍यवहार करना गलत
  • हार गए तो अब रो रहे हैं, ये तरीका ठीक नहीं है
  • VVPAT ने एक बार फिर EVM की ताकत बढ़ा दी
  • EVM लाने का फैसला हमारा नहीं, कांग्रेस का था
  • EVM को स्‍वीकृति कांग्रेस ने दी थी
  • 'एक देश, एक चुनाव' पर चर्चा से बचती है कांग्रेस
  • हर मुद्दे पर विपक्ष की नकारात्‍मकता ठीक नहीं
  • लिंचिंग के लिए पूरे झारखंड को दोष देना ठीक नहीं
  • युवक की हत्‍या का हम सबको दुख है
  • हिंसा की घटनाओं पर 'तेरा-मेरा' न किया जाए
  • आतंकवाद की तरह इस तरह की हिंसा पर 'तेरा-मेरा' न हो
1:15 PM , 26 Jun

लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की खास-खास बातें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Jun 2019, 2:13 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×