ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर पहुंची संसदीय कमेटी, जवानों को दी जानी वाली सुविधाओं का लेगी जायजा

कमेटी सेना के जवानों और अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस भी मनाएगी.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात सैन्यकर्मियों और अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की अध्यक्षता में संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) 13 अगस्त को कश्मीर और लद्दाख के चार दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंची.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कमेटी का दौरा, भारतीय सेना के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में कपड़े, उपकरण, राशन और आवास पर (CAG) की 2019 की रिपोर्ट के संबंध में है.

कमेटी पर्वतीय क्षेत्रों में सेना को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करेगी.

PAC ने पहाड़ी क्षेत्रों में सेना के लिए कपड़े, रहने और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाओं की पहुंच की समीक्षा के लिए कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर जाने का फैसला किया. कमेटी सेना के जवानों और अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस भी मनाएगी.

अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान, कमेटी, क्षेत्र में प्रशासन और विकास के मुद्दों के बारे में भी जानकारी लेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×