ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल की रैलियों से तंग आ चुका था थप्पड़ मारने वाला शख्स

हार्दिक पटेल को गुजरात में एक सभा के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मार दिया 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के सुरेंद्रनगर में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया. एक चुनावी सभा के दौरान हार्दिक पटेल जब भाषण दे रहे थे तभी एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. वहां जमा भीड़ ने युवक को कब्जे में लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस से पूछताछ में उस शख्स ने इसकी वजह बताई-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरुण है, उसने थप्पड़ मारने कि वजह ये बताई है-

जब पहली बार पाटीदार आंदोलन हुआ था, उस समय मेरी पत्नी गर्भवती थी, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था मुझे तकलीफ हो रही थी, तभी मैंने फैसला किया था कि मैं इस आदमी को मारूंगा. अहमदाबाद की रैली के दौरान जब मैं अपने बच्चे के लिए दवा लेने गया था, तो भी सबकुछ बंद हो गया था.  वो जब भी चाहता है सड़कों को बंद कर देता है. गुजरात को बंद कर देता है. वो क्या है? वो क्या गुजरात का हिटलर है?

हार्दिक के चुनाव लड़ने पर लग गई है रोक

हार्दिक पटेल हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह चुनाव लड़ने वाले थे लेकिन गुजरात हाई कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ सजा निरस्त करने की याचिका खारिज होने के बाद वे इससे महरूम हो गए.

0

गुजरात हाईकोर्ट ने 2015 में मेहसाणा में दंगा फैलाने के केस में हार्दिक पटेल को हुई सजा निरस्‍त करने की याचिका खारिज कर दी थी. लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951के मुताबिक दोषी साबित होने की वजह से हार्दिक पटेल इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. पटेल के वकील का कहना था कि कि अगर इस फैसले पर स्टे नहीं दिया गया तो उनके मुवक्किल को ‘अपूरणीय क्षति' होगी क्योंकि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं. जुलाई 2018 में सत्र अदालत ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी. फिलहाल वह जमानत पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल राहुल गांधी की मौजूदगी में 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल के जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ भी साफ नहीं किया गया था कि वह किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हार्दिक पटेल पिछले काफी समय से पाटीदारों को रिजर्वेशन के लिए आंदोलन चला रहे थे. बीजेपी शासन से लंबे वक्त तक लोहा लेने के बाद हार्दिक कांग्रेस में शामिल हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×