ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में JDU की जीत, बिहार का युवा नीतीश के साथ?

Patna University Student Union Election: BJP के छात्र संगठन ABVP के खाते में महज एक सीट आई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में बीजेपी से अलग होने के बाद JDU ने युवाओं के बीच अपनी पकड़ बिल्कुल ढीली नहीं की है. कम से कम पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव (Patna University Elections) के बाद सामने आए परिणामों से तो यही जाहिर होता है.

एक तरफ छात्र जेडीयू ने इन चुनावों में जीत दर्ज की तो दूसरी तरफ लेफ्ट और विपक्षी दलों का सफाया कर दिया. लालू-नीतीश गठबंधन के दौर में नीतीश आगे निकल गए हैं. हालांकि RJD और JDU ने अलग-अलग छात्रसंघ चुनाव लड़ा था, लेकिन छात्र RJD की कोई सीट नहीं आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसको कितनी सीटें मिली? 

पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम मतगणना के बाद शनिवार 19 नवंबर की रात जारी किए गए, जिसमें 5 सीटों में से 4 सीटों पर JDU ने कब्जा जमाया. बीजेपी के छात्र संगठन ABVP को एक पद से संतोष करना पड़ा तो वहीं लेफ्ट, जाप और RJD का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया.

इससे पहले अध्यक्ष पद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) के पास था.

किस पद पर कौन? 

अध्यक्ष पद पर छात्र JDU के आनंद मोहन ने 1350 वोटों से जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष पद भी JDU के ही विक्रमादित्य की जीत हुई. संयुक्त सचिव पद पर JDU की संध्या कुमारी तो वहीं महासचिव के पद पर एबीवीपी के विपुल कुमार ने जीत हासिल की. कोषाध्यक्ष के पद पर छात्र जेडीयू के रविकांत ने जीत हासिल की. चुनाव में छात्र RJD का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया. इससे RJD को बड़ा झटका लगा है.

अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत हासिल करने वाले आनंद मोहन ने कहा कि उन्हें चुनावों में नीतीश सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है और अब वे सबसे पहले अपने वादे पूरे करने पर ध्यान देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×