ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pagasus विवाद के बीच सुवेंदु का वीडियो- 'मेरे पास अभिषेक बनर्जी के कॉल रिकॉर्ड'

Pegasus जासूसी मामले में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का नाम भी सामने आया था

छोटा
मध्यम
बड़ा

जहां एक तरफ Pegasus जासूसी मामला तूल पकड़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वो तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बातचीत का ब्योरा होने की बात कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि Pegasus जासूसी मामले में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का नाम भी निकलकर सामने आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनसभा को संबोधित करते हुए सुवेंदु का वीडियो

पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी को इस वीडियो में बोलते सुना जा सकता है कि उनके पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कार्यालय से किए गए फोन कॉल का रिकॉर्ड है. इस वीडियो के सामने आते ही बंगाल सहित पूरे देश की राजनीति में हलचल मच गई है.

कथित वीडियो में शुवेंदु अधिकारी बीजेपी की एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने कॉल रिकॉर्ड्स होने की बात कही है. वीडियो के सामने आने से विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. और केंद्र पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने के आरोप भी लगाए हैं. हैरानी की बात यह है कि पेगासास जासूसी कांड में जिन लोगों की जासूसी की गई है उस लिस्ट में अभिषेक बनर्जी का भी नाम भी शामिल है.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार उस कथित वायरल वीडियो में शुवेंदु अधिकारी ने कहा-

"आईओ (इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर), पुलिस अधीक्षक की भूमिका की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की जाएगी. तब तुम समझोगे कि तुम्हें कोई "आंटी" नहीं बचा सकती. भतीजे के कार्यालय से आपको फोन किया जाता है. मेरे पास सभी नंबर और कॉल रिकॉर्ड हैं. यदि आपके पास राज्य सरकार है तो हमारे पास केंद्र सरकार है."
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कथित वीडियो में सुवेंदु अधिकारी

हाल ही में चर्चा में आए Pegasus जासूसी कांड की सूची में राहुल गांधी, प्रशांत किशोर सहित कई पत्रकार जगत के दिग्गज शामिल हैं. साथ ही इसमें बीजेपी के अपने दो मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×