ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pema Khandu कौन हैं? अरुणाचल में फिर खिलाया कमल, CM रहते कांग्रेस से की बगावत, DU से पढ़ाई

Arunachal Pradesh Election 2024: पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 5वीं बार शपथ लेने वाले हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 (Arunachal Pradesh Election 2024) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू (CM Pema Khandu) के नेतृत्व में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. बता दें कि पेमा खांडू अपनी मुक्तो सीट से पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधानसभा चुनाव पर एक नजर

अरुणाचल प्रदेश में BJP ने विधानसभा चुनाव 2 तिहाई से भी ज्यादा के बहुमत से जीत लिया है. BJP को अरुणाचल में 60 सीटों में से 46 सीटें मिली हैं. वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) को 2 सीटों पर जीत मिली है. NCP को 3 और कांग्रेस को 1 सीट मिली है. वहीं तीन सीटें अन्य के खाते में गई हैं.

Arunachal Pradesh Election 2024: पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 5वीं बार शपथ लेने वाले हैं.
अगर वोट पर्सेंट की बात करें तो बीजेपी को 54.57 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 5.56% ही वोट आए हैं. NEPA को 16.11%, NCP को 10.43% और PPA को 7.24% वोट मिले हैं.
Arunachal Pradesh Election 2024: पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 5वीं बार शपथ लेने वाले हैं.

पेमा खांडू कौन हैं?

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएट पेमा खांडू पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 5वीं बार शपथ लेने वाले हैं.

तवांग के रहने वाले खांडू की राजनीतिक यात्रा साल 2000 में शुरू हुई, जब उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न पदों पर कार कार्य किया.

पेमा खांडू 2011 में मुक्तो विधानसभा सीट से निर्विरोध विधायक चुने गए. इस सीट से पहले उनके पिता विधायक थे. दोरजी खांडू की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी.

20 मई, 2011 को उन्होंने जरबोम गामलिन सरकार में कैबिनेट मंत्री (जल संसाधन एवं पर्यटन) के रूप में शपथ ली.

21 नवंबर, 2011 से नबाम तुकी सरकार में वे ग्रामीण कार्य और पर्यटन विभाग के कैबिनेट मंत्री रहे. इसके बाद उन्होंने पर्यटन, नागरिक उड्डयन, कला और संस्कृति मंत्री के रूम में भी काम किया.

CM रहते कांग्रेस से की बगावत

साल 2016 में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच 17 जुलाई को पेमा खांडू ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री का खिताब अपने नाम किया.

सितंबर 2016 में पेमा खांडू ने अरुणाचल का सीएम रहते 43 विधायकों के साथ मिलकर कांग्रेस से बगावत कर दी. इसके बाद वे बीजेपी की सहयोगी PPA में शामिल हो गए. हालांकि, दिसंबर 2016 में उन्हें PPA ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

इसके बाद सीएम पेमा खांडू समेत पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश के 33 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाई. वे मुख्यमंत्री बने.

2019 में खांडू ने दूसरी बार मुक्तो विधानसभा सीट से जीत हासिल की और बिना किसी राजनीतिक बाधा के मुख्यमंत्री बने.

संगीत और खेल प्रेमी

राजनीति से इतर खांडू को उनके सांस्कृतिक योगदान के लिए जाना जाता है. संगीत के शौकीन खांडू को आधिकारिक समारोहों में किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के क्लासिक गाने गाते हुए कई बार देखा गया है.

सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, तवांग और पश्चिम कामेंग जिलों में टैलेंट शो के माध्यम से पारंपरिक गीतों को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों में स्पष्ट दिखाई देती है.

खांडू को खेलों में भी दिचस्पी है. वे सक्रिय रूप से क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन करते हैं और स्थानीय एथलीटों का समर्थन करते हैं. उन्हें फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन और वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए भी जाना जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×