ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल कीमतों में इजाफे के बीच MP के मंत्री का ज्ञान-परेशानी सुख का आनंद देती है

हाल ही में धर्मेंद्र प्रधान ने ये स्वीकार करते हुए कहा था कि तेल की बढ़ी कीमतें उपभोक्ताओं को दिक्कत देने वाली हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में हर दिन इजाफा हो रहा है. आम आदमी के लिए परेशानी और बढ़ गई, जो पहले से ही घटती आय के बीच बढ़ती खाद्य कीमतों से जूझ रहे हैं. इस बीच कुछ नेता-मंत्री पेट्रोल-डीजल की इन्हीं कीमतों को लेकर अजीबोगरीब सुझाव और बयान दे रहे हैं.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से लोग परेशान हैं, इस पर सवाल के जवाब में मध्य प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा का कहना है, 'जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है जब तक एक भी परेशानी न आये तो आनंद भी नहीं आता है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी कुछ दिन पहले ही जब मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साइकिल चलाने के फायदे गिना दिए थे. उन्होंने कहा था-

"क्या हम कभी साइकिल से सब्जी मंडी जाते हैं? साइकिल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखेगी और प्रदूषण से भी मुक्ति दिलाएगी." उन्होंने सवाल किया, "हमारे लिए पेट्रोल-डीजल महत्वपूर्ण हैं या देश की स्वास्थ्य सेवाएं महत्वपूर्ण हैं?"

पेट्रोलियम मंत्री ने माना था कि लोगों को हो रही है दिक्कत

पिछले ही महीने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जो अब शिक्षा मंत्री बना दिए गए हैं धर्मेंद्र प्रधान ने ये स्वीकार करते हुए कि तेल की बढ़ी कीमतें उपभोक्ताओं को दिक्कत देने वाली हैं, मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार के खर्चे गिनाए थे. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर पलटवार भी किया है.

मैं स्वीकार करता हूं कि आज के जो दाम आए हैं, वो नागरिकों को, उपभोक्ताओं को दिक्कत दे रहे हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है, लेकिन भारत सरकार हो या राज्य सरकारें हों, कोरोना में लगभग 35000 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक साल के अंदर टीका में खर्चा हो रहा है.
धर्मेंद्र प्रधान, जून 2021

अब बढ़ती कीमतों को जान लीजिए

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें शनिवार को 35 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर की तेजी के साथ क्रमश: 100.91 रुपये और 89.88 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई.इस वृद्धि के साथ, अब डीजल की कीमतें पूरे देश में शतक के निशान को छूने के बहुत करीब पहुंच गई हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में ईंधन पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है.

मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार चले गए, वहीं शनिवार को पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई. शहर में डीजल की कीमतें भी बढ़कर 97.44 रुपये प्रति लीटर हो गईं, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है.

देश भर में भी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई, लेकिन कई राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर इसकी खुदरा कीमतें अलग-अलग थीं.सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं और ओएमसी अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो ईंधन की कीमत और बढ़ सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×