ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का सख्त आदेश- स्टूडेंट्स से जुड़े मामले फौरन निपटाएं

परियोजनाओं की प्रगति के लिए पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे छात्रों से जुड़े मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाएं, विशेषकर स्कॉलरशिप और फैलोशिप से जुड़े मुद्दों को. छात्रों को मिलने वाले लाभों को आधार से जोड़ने की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए.
  • प्रधानमंत्री ने छात्रों की स्कॉलरशिपऔर फैलोशिप के वितरण और शिकायतों के निपटान में देरी के कारणों को भी जानना चाहा. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी दी गयी.
  • प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत ‘वेस्ट टू वेल्थ’ पहल की प्रगति की भी समीक्षा की. कई राज्यों ने इस पहल के तहत किए गए कार्यों की प्रगति के बारे में ब्यौरा भी दिया.
  • प्रधानमंत्री ने शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को आगे और कम करने की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा की.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भिलाई स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण और कार्य विस्तार में देरी का भी गंभीर संज्ञान लिया और इस्पात तथा भारी उद्योग मंत्रालयों को सभी मुद्दों को सुलझाने तथा परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने को भी कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×