प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी जापान के ओसाका में होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे. जापान पहुंचते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. इस समिट में पीएम मोदी दुनियाभर के कई बड़े देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस बातचीत में देश के कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. खुद पीएम मोदी ने जापान के लिए निकलने से ठीक पहले कहा था कि वह वैश्विक नेताओं के साथ दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं.
पीएम मोदी ने कहा, जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होना भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इस मौके पर मैं वैश्विक महत्व के मुद्दों पर साझेदार देशों के नेताओं के साथ जरूरी चर्चा की उम्मीद करता हूं
आतंकवाद और व्यापार पर बात
पीएम मोदी जी-20 समिट में व्यापार और आतंकवाद सहित कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. अमेरिका और चीन जैसे देशों के साथ इसे लेकर गंभीर बातचीत संभव है. पीएम मोदी शी जिनपिंग, डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनियाभर के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी की दूसरी बार सरकार बनाने के बाद विश्व के नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात होगी. दुनियाभर के नेताओं ने उनकी जीत पर उन्हें बधाई संदेश भेजे थे और साथ मिलकर काम करने की बात कही थी.
अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जी-20 के सदस्य हैं.
भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत
पीएम मोदी के जापान पहुंचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ जुट गई. जैसे ही पीएम एयरपोर्ट पर उतरे लोगों ने फूलों से उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने खुद अपने इस स्वागत की फोटो शेयर की हैं. जिनमें बच्चे और महिलाएं भारत का झंडा लिए खड़े दिख रहे हैं. पीएम मोदी बच्चों से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)