ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी का बंगाल सरकार पर 'खूनी खेल' खेलने का आरोप, CM ममता बनर्जी का पलटवार

PM मोदी बंगाल के कोलाघाट में आयोजित क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित कर रहे थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार, 12 अगस्त को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बंगाल में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुईं हिंसा का जिक्र कर टीएमसी (TMC) पर भी सवाल खड़े किए. प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी पर बंगाल चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों को धमकाने और बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया. इधर टीएमसी प्रमुख और सूबे कीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी पर जवाबी पलटवार करते हुए कहा है कि वो बिना सबूत के टीएमसी पर आरोप लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल पीएम मोदी शनिवार को बंगाल के कोलाघाट में आयोजित क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

पीएम मोदी का आरोप - टीएमसी ने खूनी खेल खेला

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी की जमकर आलोचना की. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में टीएमसी ने कैसा खूनी खेल खेला, ये पूरे देश ने देखा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी पर गुंडों को कॉन्ट्रैक्ट देकर पोलिंग बूथ को कैप्चर करवाने का आरोप लगाते हुए कहा, "टीएमसी के टोलाबाजों की फौज वोटिंग के दौरान ठप्पेबाजी की फौज बन जाती है. सारे गुंडों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है कि कौन कितने पोलिंग बूथ को कैप्चर करेगा. ये मतपेटियां उठाकर भाग जाते हैं और वोटिंग के बाद काउंटिंग के दौरान भी एक-एक वोट पर अवरोध पैदा करते हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं को काउंटिंग के दौरान अंदर बैठने नहीं दिया जाता".

"विकट हालातों में भी बीजेपी कार्यकर्ता तपस्या कर रहे है"- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "पश्चिम बंगाल में विकट हालातों के बावजूद बीजेपी जीतती आ रहीं है, ये पश्चिम बंगाल की जनता का प्यार ही है कि वो बीजेपी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी जीतते जा रहे हैं. यहां विकट हालातों में भी पश्चिम बंगाल की जनता के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं, राज्य के लोगों के लिए तपस्या कर रहे हैं".

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी गठबंधन पर भी प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हरा दिया. हमने उनकी ओर से फैलाई जा रही नकारात्मकता को पराजित किया है. विपक्षी दल मतदान नहीं चाहते थे, क्योंकि इससे उनके गठबंधन में दरारों का पर्दाफाश हो जाता इसलिए सदन से भाग गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर पलटवार

सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है. ममता बनर्जी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि,

"पीएम मोदी केयर फंड, राफेल डील, नोटबंदी जैसे भ्रष्टाचार के मुद्दों पर नहीं बोल सकते हैं. उन्‍हें हिंसा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बोलने का "नैतिक अधिकार" नहीं है. जो वो बोल रहे हैं, बिना सबूत के बात कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि गरीब लोग मरें. आम लोगों को परेशानी उठानी पड़े. सिर्फ बीजेपी ही डफर है".
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद जारी वीडियो में ममता बनर्जी ने कहा," प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हिंसा के बारे में बात की है. यह वास्तव में बीजेपी की राज्य इकाई द्वारा योजनाबद्ध और प्रचारित किया गया था. ग्रामीण निकाय चुनावों के दौरान बीजेपी समर्थित गुंडों ने लगभग 17 लोगों की हत्या कर दी. प्रधानमंत्री को ऐसी बातें कहने से पहले राजनीतिक शिष्टाचार सीखना चाहिए. उन्हें ऐसे समय में पश्चिम बंगाल में हिंसा के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है जब वह मणिपुर में स्थिति को नियंत्रित करने में वह असमर्थ हैं".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×