ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारा एजेंडा है कि कालाधन बंद हो, उनका एजेंडा है संसद बंद हो: मोदी

पीएम मोदी ने संसद सत्र न चलने देने पर परिवर्तन रैली में विपक्ष पर बोला हमला.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कानपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने शीतकालीन सत्र में संसद न चलने पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

पीएम ने कहा कि विपक्ष ने पूरा महीना संसद नहीं चलने दी और राष्ट्रपति के कहने के बावजूद हो-हल्ला करते रहे.

इससे पहले उन्होंने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ स्किल का शिलान्यास और कुछ एनर्जी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार देश में ऐसा हुआ कि बेईमानों की मदद करने के लिए कुछ लोगों ने संसद में नारे लगाए.

गुंडाराज से तंग आ चुके हैं यूपी के लोग

पीएम मोदी ने यूपी की सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा,

लोग ‘गुंडाराज’ से तंग आ चुके हैं. इन लोगों को सरकार से समर्थन प्राप्त है, ऐसे में सामान्य लोग कहां जाएंगे? जब तक लखनऊ में सरकार नहीं बदल जाती, तब तक इसका समाधान नहीं निकलेगा.
नरेंद्र मोदी

नोटबंदी को पूरी तरह जायज ठहराया

नोटबंदी पर पीएम मोदी ने कहा कि इससे गरीबों को लूटने वालों के पसीने छूटे गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक 1000 का नोट था, तो 100 वालों को कोई पूछता नहीं था. लेकिन 500 और 1000 के नोट चल गए, तो 100 वालों की ताकत बढ़ गई. अब 'छोटा नोट' भी पूछा जाने लगा और 'छोटे लोग' भी पूछे जाने लगे.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा:

ये लोग ढोल पीटते थे कि राजीव गांधी मोबाइल लेकर आए और आज जब मैं कहता हूं कि मोबाइल को बैंक बनाओ, तो कहते हैं मोबाइल कहां हैं?
पीएम मोदी ने ई-वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लेन-देने करने वालों को क्रिसमस का तोहफा देने की बात कही. उन्होंने 25 दिसंबर से 14 अप्रैल के बीच ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए लकी-ड्रॉ प्‍लान के बारे में बताया, जिसमें लोगों को लाखों के इनाम मिल सकते हैं. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×