ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM ममता बनर्जी के बीच हुई 'चाय पर चर्चा'

ममता बनर्जी ने मोदी के उद्घाटन स्पीच की सराहना की, इसी के साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार, 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ चाय पर चर्चा की. पीएम मोदी की उपस्थिति में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के जजों के संयुक्त सम्मेलन में हिस्सा लिया. नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मेलन का उद्घाटन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उसके बाद सीएम बनर्जी ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने मोदी के उद्घाटन स्पीच की सराहना की, इसी के साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.

उद्घाटन सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हमारे देश में आज भी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की सारी कार्यवाही अंग्रेजी में होती है. हमें कोर्ट में स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि संविधान की दो धाराओं का संगम देश में प्रभावी और समयबद्ध न्याय व्यवस्था का रोडमैप तैयार करेगा.

वहीं ममता बनर्जी ने सम्मेलन के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट के विस्तार की बातें कहीं. उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट को राजराहाट विस्तार करने पर चर्चा की.
0

हालांकि ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी संक्षिप्त है. पहले ये समझा जा रहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात नहीं होगी. एक दिन पहले शुक्रवार को टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिल्ली में सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×