ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी फतह के बाद ‘मिशन गुजरात’, PM का सांसदों को जीत का ‘गुरुमंत्र’

गुजरात चुनावों को लेकर पीएम मोदी काफी गंभीर हैं. दोनों यूपी में प्रचार खत्म होने के बाद गुजरात के दौरे पर गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बंपर जीत के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं. ये ही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अपने घर पर गुजरात और राजस्थान के बीजेपी सांसदों के साथ चाय पर चर्चा की. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.

सभी सांसदों से पीएम ने कहा

अपने इलाके में जाएं और विकास के कामों को आगे बढ़ाएं. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद गरीब जनता से जुड़ें और उनकी परेशानियों को दूर करने में मदद करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

अब गुजरात चुनाव पर नजर


गुजरात चुनावों को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह काफी गंभीर हैं. ये ही वजह है कि दोनों यूपी में प्रचार खत्म होने के बाद गुजरात के दौरे पर गए थे. ये ही नहीं, गुजरात में बीजेपी की जीत के लिए ‘मोदी लहर' के सहारे ‘मिशन 150' हासिल करने की पहल शुरू की है.

यह भी पढ़ें: ‘मिशन 150’: बीजेपी का सपना, मोदी लहर में गुजरात भी हो अपना

बीजेपी 18 सालों से गुजरात में शासन कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी खुद वहीं से हैं. वो राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वहां के सीएम रहते हुए ही उन्होंने देश की बागडोर प्रधानमंत्री के तौर पर संभाला थी. ऐसे में गुजरात चुनाव बीजेपी की प्रतिष्ठा का सवाल है.

गुजरात में दलितों और पटेलों के आंदोलन को लेकर बीजेपी पर दबाव है. ये ही वजह है कि बीजेपी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है और पहले से ही तैयारियों में जुट गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×