ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA प्रदर्शन के नाम पर हिंसा करने वालों को सोचना चाहिए- PM मोदी

पीएम मोदी ने लखनऊ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा करने वालों का किया जिक्र

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागरिकता कानून पर देशभर में मचे बवाल के बीच पीएम मोदी ने युवाओं से हिंसा करने वालों को एक मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले युवा खुद से सवाल पूछें कि क्या उनका तय किया गया रास्ता सही था? उन्होंने कहा कि हिंसा में कई लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए, उनके परिवार के बारे में सोचें. उन पर क्या बीतती होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुद से सवाल पूछें लोग

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों में हिंसा करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की और सरकार संपत्ति को नुकसान पहुंचाया वो एक बार खुद से पूछें कि क्या उनका ये रास्ता सही था? पीएम मोदी ने आगे कहा-

जिन्होंने जो कुछ जलाया जो बर्बाद किया, क्या वो उनके बच्चों के काम नहीं आने वाला था? झूठी अफवाहों में आकर हिंसा करने वालों को मैं आग्रह करता हूं कि बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम और बेहतर सड़क नागरिकों का हक है. इसीलिए इसकी सुरक्षा भी उनका दायित्व है. सुरक्षित माहौल मिलना हमारा हक है लेकिन उसकी रक्षा करने वाले पुलिस तंत्र का सम्मान करना हमारा दायित्व है.

पीएम मोदी ने कहा कि हक की एक सीमा और मर्यादा है लेकिन दायित्व की भावना काफी व्यापक है. ये भावना नागरिकों के साथ-साथ सरकार के हर तंत्र के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है. अपनी पांच पीढ़ियों को ध्यान में रखें. यूपी सरकार अपना दायित्व निभाने का पूरा प्रयास कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×