ADVERTISEMENT

बीच भाषण में PM के रुकने पर राहुल का तंज- इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने ट्विटर पर लिखा, सोचो अगर ‘टेलीप्रॉम्पटर’ की जगह ‘लाई-डिटेक्टर’ होता तो क्या होता??

Updated
बीच भाषण में PM के रुकने पर राहुल का तंज- इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोमवार, 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉरम (World Economic Forum) के दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली भाग लिया और वो इस दौरान स्पीच रहे थे. पीएम मोदी स्पीच देते हुए अचानक ही रुक गए.

सोशल मीडिया पर नरेन्द्र मोदी के भाषण में अचानक आई रुकावट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया.

ADVERTISEMENT

काग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी का वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए #TeleprompterPM हैशटैग के साथ लिखा गया “अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतना झूठ टेलीप्रॉम्टर भी नहीं झेल पाया.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि टेलिप्राम्पटर से भाषण चल सकता है, शासन नहीं. कल ये पूरे देश की समझ में आ गया.

शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तेरी डिग्री भी झूठी है, तेरे भाषन भी झूठे हैं.

ADVERTISEMENT

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी ने पीएम मोदी की वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा “लाइफ विदाउट टेलीप्रॉम्पटर”

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने #TeleprompterPM हैशटैग का प्रयोग करते हुए लिखा कि सोचो अगर ‘टेलीप्रॉम्पटर’ की जगह ‘लाई-डिटेक्टर’ होता तो क्या होता?

ADVERTISEMENT

कमेडियन कुनाल कामरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि गलती से संविधान का प्रीएम्बल तो नहीं आ गया टेलीप्रॉम्पटर में.

@ZafarSaifii नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि टेलीप्रॉम्पटर ऑफ होते ही एक शब्द न बोल पाने वाले व्यक्ति को भक्तों ने बेस्ट स्पीकर का खिताब दिया हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×