सोमवार, 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉरम (World Economic Forum) के दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली भाग लिया और वो इस दौरान स्पीच रहे थे. पीएम मोदी स्पीच देते हुए अचानक ही रुक गए.
सोशल मीडिया पर नरेन्द्र मोदी के भाषण में अचानक आई रुकावट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया.
काग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी का वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए #TeleprompterPM हैशटैग के साथ लिखा गया “अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इतना झूठ टेलीप्रॉम्टर भी नहीं झेल पाया.
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि टेलिप्राम्पटर से भाषण चल सकता है, शासन नहीं. कल ये पूरे देश की समझ में आ गया.
शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तेरी डिग्री भी झूठी है, तेरे भाषन भी झूठे हैं.
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी ने पीएम मोदी की वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा “लाइफ विदाउट टेलीप्रॉम्पटर”
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने #TeleprompterPM हैशटैग का प्रयोग करते हुए लिखा कि सोचो अगर ‘टेलीप्रॉम्पटर’ की जगह ‘लाई-डिटेक्टर’ होता तो क्या होता?
कमेडियन कुनाल कामरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि गलती से संविधान का प्रीएम्बल तो नहीं आ गया टेलीप्रॉम्पटर में.
@ZafarSaifii नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि टेलीप्रॉम्पटर ऑफ होते ही एक शब्द न बोल पाने वाले व्यक्ति को भक्तों ने बेस्ट स्पीकर का खिताब दिया हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)