महाराष्ट्र में जल्द ही चुनाव तारीखों का ऐलान होने वाला है. ऐसे में बीजेपी अब चुनाव प्रचार का बिगलु फूंकने जा रही है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. पीएम मोदी नासिक में एक बड़ी रैली करेंगे. जहां वो एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधेंगे और मोदी सरकार 2.0 के बड़े ऐलानों को एक बार फिर जनता के सामने रखेंगे.
पीएम मोदी उत्तर महाराष्ट्र में नासिक की एक दिन की यात्रा करेंगे, जहां वह ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली को संबोधित करेंगे. यह यात्रा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुरू की थी. फड़णवीस ने बीते पांच साल में अपनी सरकार के कामकाज को बताने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की यात्रा की.
अक्टूबर तक हो सकते हैं चुनाव
महाराष्ट्र में अगले महीने यानी अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है. कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि इस बात की उम्मीद है कि मोदी नासिक शहर के लिए ‘मेट्रो निओ’ परियोजना से संबंधित कोई घोषणा कर सकते हैं. पार्टी नेताओं को ग्रामीण महाराष्ट्र के लिए फसल कर्ज माफी जैसी कुछ घोषणाओं की भी उम्मीद है.
यात्रा के बुधवार शाम नासिक पहुंचने के बाद फड़णवीस ने कहा, ‘महाजनादेश यात्रा कल खत्म हो रही है और महाविजय यात्रा शुरू हो रही है.’ बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोदी गुरुवार को होने वाली रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का विमर्श का मुद्दा तय करेंगे. इस बीच, फड़णवीस के काफिले के शहर में पहुंचते ही एनसीपी और एनएनएस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए.
तीन राज्यों में होंगे चुनाव
पीएम मोदी की इस रैली के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी का चुनाव प्रचार पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. चुनाव आयोग अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर सकता है. वहीं झारखंड में कई चरणों में चुनाव संपन्न हो सकते हैं. साल 2014 में भी महाराष्ट्र में अक्टूबर के महीने में चुनाव हुए थे और नतीजे भी आ गए थे. इस बार भी चुनाव आयोग की कोशिश रहेगी कि दीवाली से पहले ही चुनाव संपन्न करा दिए जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)