ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने फारूक अब्दुल्ला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और लोकसभा सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला को कोविड-19 संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "डॉ. फारूक अब्दुल्ला जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उमर अब्दुल्ला, आपके और पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना करता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमर अब्दुल्ला ने दी थी जानकारी

जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक के बेटे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पुष्टि की कि 83 वर्षीय नेता जांच में कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया,

“मेरे पिता जांच में कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं और उनमें इसके कुछ लक्षण दिख रहे हैं. मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आइसोलेट हो जाऊंगा, जब तक कि हम खुद की जांच नहीं करवा लेते. पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में जो लोग आए हैं उनसे मैं सभी सावधानियां बरतने का आग्रह करता हूं.”

इस महीने की शुरुआत में, फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्कीम्स) में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली थी.

पिछले एक हफ्ते के दौरान जम्मू-कश्मीर में कोरोना मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×