बिहार चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं, अब कुछ ही सीटों पर नतीजे आना बाकी है. नतीजों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, इसीलिए अब पीएम मोदी ने भी लगातार कई ट्वीट कर दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता ने दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है.
बिहार के साथ-साथ कई राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे भी सामने आए. जिनमें ज्यादातर राज्यों में बीजेपी ने बाजी मारी है. इन्हें लेकर भी पीएम मोदी ने बीजेपी शासित सरकारों को जीत की बधाई दी है. पीएम ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को इस जीत के लिए बधाई दी. हालांकि पीएम ने बिहार चुनाव को लेकर अब तक कोई ट्वीट नहीं किया.
बिहार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता ने साफ बता दिया है कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ विकास है. पीएम ने अपने ट्वीट में कहा,
“बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है. रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है. बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं.”
जनता ने मध्य प्रदेश में सरकार को किया मजबूत- पीएम
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 28 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. यहां बीजेपी के लिए ज्यादातर सीटें जीतना काफी जरूरी था. लेकिन बीजेपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 3 सीटों पर बढ़त जारी है. मध्य प्रदेश को लेकर पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा,
“मध्य प्रदेश की जनता ने आज राज्य में स्थिर और मजबूत सरकार सुनिश्चित कर दी है. बीजेपी पर पुन: विश्वास और आशीर्वाद के लिए मैं मध्य प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. इन परिणामों के बाद शिवराज जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की विकास यात्रा अब और तेज गति से आगे बढ़ेगी.”
यूपी और गुजरात के लोगों का जताया आभार
इसके अलावा बीजेपी ने यूपी में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां कुल 7 सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिनमें से 6 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. पीएम मोदी ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,
"उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. ये नतीजे दिखाते हैं कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तेजी से अग्रसर है. उपचुनाव के नतीजे यूपी सरकार के प्रयासों को और ऊर्जा देंगे."
वहीं गुजरात को लेकर भी पीएम मोदी ने जनता को धन्यवाद कहा. गुजरात में बीजेपी ने सभी 8 सीटों पर जीत हासिल कर क्लीन स्वीप की है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों और बीजेपी का बॉन्ड अटूट है. जिसके चलते राज्य में बीजेपी की क्लीन स्वीप हुई है. पीएम ने इसके लिए गुजरात के लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि विजय रुपाणी के नेतृत्व में सरकार ने अच्छा काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)