ADVERTISEMENTREMOVE AD

CISF जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, बोले-आपका काम मुश्किल

पीएम सीआईएसएफ के जवानों को भी करेंगे संंबोधित

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. सीआईएसएफ के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया. यह कार्यक्रम गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सीआईएसएफ के 5वें बटालियन कैंप में आयोजित हुआ. पीएम मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीआईएसएफ के कार्यक्रम में क्या बोले पीएम

  • देश में ही नहीं विदेश में भी जब मानवता संकट में आई है तब CISF ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है
  • केरल में आई भीषण बाढ़ में आपने राहत, बचाव के काम में दिन रात एक करके हजारों लोगों का जीवन बचाने में मदद की
  • एयरपोर्ट और मेट्रो में सुरक्षा CISF के समर्पण से ही संभव हो पाई है
  • नागरिक अगर सहयोग ना करें तो आपका काम और मुश्किल हो जाता है, इसलिए नागरिकों को प्रशिक्षित करना जरूरी है
  • एक संगठन को सुरक्षा देना, जहां 30 लाख तक लोग आते हों, जहां हर चेहरा अलग हो, सबका व्यवहार अलग हो. ये काम किसी वीआईपी को सुरक्षा देने से कई गुना बड़ा काम है
पीएम इससे पहले भी सुरक्षाबलों के कई कार्यक्रमों का हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने पहले भी कई बार जवानों के कार्यक्रम में पहुंचकर उन्हें संबोधित किया है. सीआईएसएफ के कार्यक्रम में भी पीएम ने जवानों को संबोधित किया
0

नोएडा में किया था स्ट्राइक का जिक्र

इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किलॉजी के और नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान सीमा में मौजूद आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक का जिक्र किया और कहा कि मैंने आतंक को पनाह देने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के आगे रोने लगा कि मोदी ने ये क्या कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×