ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, तीनों सेनाओं के एक होंगे ‘कप्तान’

पीएम मोदी ने लाल किले से की घोषणा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से देश को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही देशभर के लोगों से भी कई अपील की. पीएम मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस पर देश की तीनों सेनाओं के लिए भी एक बड़ी घोषणा की. पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के आपसी तालमेल की बात करते हुए एक नए पद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) की घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने सीमा पर तैनात जवानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उन पर गर्व होना चाहिए. हमारे सैनिकों और सुरक्षाबलों ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने हमारे कल को रोशन करने के लिए अपना जीवन खपाया है. हमारी तीनों सेनाओं के बीच काफी अच्छा समन्वय है, जिस पर हमें गर्व है. पीएम मोदी ने युद्ध का जिक्र करते हुए कहा-

आज जब पूरी दुनियाभर में युद्ध के दायरे बढ़ रहे हैं, तब हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एक साथ आगे बढ़ना होगा. इसके लिए मैं आज एक घोषणा करता हूं. मैं घोषणा करता हूं कि हम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) स्टाफ की व्यवस्था करेंगे. सीडीएस डिफेंस सेक्टर में रिफॉर्म करने में मदद करेगा.

आतंकवाद को करना है निस्तनाबूत

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आतंकवाद को लेकर भी चिंता जाहिर की. पीएम ने पड़ोसी देशों का जिक्र करते हुए कहा, आज हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी आतंकवाद से जूझ रहे हैं. वहीं श्रीलंका में लोगों ने बड़ा आतंकी हमला देखा. आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत को भी बड़ी भूमिका अदा करनी है. इसे खत्म करने के लिए हमें सक्रिय काम करने होंगे. आतंक और हिंसा का माहौल बनाने वालों को निस्तनाबूत करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि तीनों सेनाओं के अलग-अलग प्रमुख होते हैं, जो अपनी पूरी सेना की जिम्मेदारी रखते हैं. लेकिन तीनों सेनाओं में तालमेल के लिए चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी बनाई गई थी. जो किसी भी हालात में एक साथ काम करने के लिए काम करती थी. पिछले लंबे समय से इसके लिए अलग से कोई पद बनाने की मांग हो रही थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×