ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने CM नीतीश को दी बधाई, कहा- यह टीम पूरे समर्पण भाव से लोगों की सेवा करेगी

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 9वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार की नई NDA सरकार को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार और राज्य के उपमुख्यमंत्री बने सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'राज्य के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी'- PM मोदी

बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई."

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी."

इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार ने रविवार, 28 जनवरी को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश ने बतौर मुख्यमंत्री नौवीं बार शपथ ली है. इसके अलावा बीजोपी कोटे से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा तथा जेडीयू कोटे से श्रवण कुमार सहित आठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

0

बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार

राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश सहित सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नीतीश के मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही एनडीए की सरकार बिहार में एक बार फिर सत्तारूढ़ हो गई. नीतीश के शपथ लेते ही जय श्री राम के नारों से राजभवन गूंज गया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×