ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने अस्पताल के उद्घाटन के दौरान बीमारी को दिया श्राप

पाटीदार आंदोलन और दलित हिंसा की घटनाओं से बीजेपी को गुजरात में काफी नुकसान हुआ है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. उन्होंने आज किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले दवाइयां काफी महंगी मिलती थीं. हमने कोशिश की है और इसे कम दामों पर लाए हैं, ताकि गरीबों को भी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम ने कहा, हमारी सरकार ने स्टेंट के दाम घटाए हैं, 40 हजार के स्टेंट को 7 हजार रुपये का कराया. उन्होंने ये भी कहा कि मरीजों के लिए डॉक्टर जेनरिक दवाएं लिखें और इसके लिए सरकार नया कानून बनाएगी.

उद्घाटन के मौके पर पीएम ने ये भी कहा मैं हीरा की फैक्ट्री का उद्घाटन करता तो कह देता कि फले-फूले, लेकिन मैं आज श्राप देता हूं कि किसी को अस्पताल की जरूरत न पड़े.

पीएम मोदी ने ये भी कहा, अगर किसी को यहां आना भी पड़े तो एक बार के बाद दूसरी बार ये नौबत कभी न आए.

पाटीदार समाज पर मोदी की नजर

इससे पहले, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक 11 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. ये दौरा बीजेपी के लिए इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि साल के आखिर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस दौरे को विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.

जानकारों की मानें तो नरेंद्र मोदी के गुजरात से जाने के बाद से बीजेपी की पकड़ गुजरात में पहले से कमजोर होती दिख रही है. साथ ही पाटीदार आंदोलन और दलित हिंसा की घटनाओं से भी बीजेपी को काफी नुकसान हुआ है. दूसरी ओर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी आने वाले चुनाव के लिए कमर कस ली है.

पाटीदार समाज की नाराजगी को देखते हुए पीएम मोदी ने पाटीदारों और हीरों की नगरी कहे जाने वाले सूरत में रोड शो किया. आज पीएम मोदी ने किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन भी किया. इस अस्पताल के उद्घाटन को राजीनीति से इसलिए भी जोड़ कर देखा जा रहा है क्योंकि ये अस्पताल समस्त पाटीदार आरोग्य ट्रस्ट ने बनवाया है.

इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी आज डायमंड पॉलिशिंग यूनिट का भी उद्घाटन करेंगे. ये डायमंड पॉलिशिंग यूनिट पाटीदार समुदाय के बीच बेहद प्रभावशाली माने जाने वाले हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया की कंपनी हरिकृष्ण एक्सपोर्ट का हिस्सा है. पाटीदार समाज में सावजी ढोलकिया और उनके भाई गोविंद ढोलकिया की अच्छी खासी इज्जत है.

बीजेपी ने इस साल के आखिर में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को अपना चेहरा बनाने का फैसला किया है. अब सवाल ये है कि क्या पीएम मोदी अपने इस दो दिन के दौरे से नाराज पाटीदारों को मना पाएंगे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×