हरियाणा के रोहतक में बीजेपी एक महारैली का आयोजन कर रही है, जिसे 'विजय संकल्प रैली' नाम दिया गया है. इस रैली को पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर में संबोधित करने वाले हैं. मोदी इस दौरान 5 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये रैली काफी अहम मानी जा रही है.
इस LIVE ब्लॉग में आप इस रैली से जुड़ा अपडेट देख सकते हैं.
रैली में पीएम मोदी: 25 हजार करोड़ रुपये के बड़े प्रोजेक्ट पर केंद्रीय काम चल रहा है
- 55-60 फीसदी वोट पाना मेरे लिए जनजागृति का अवसर.
- मेरी यात्रा के दो मकसद हैं- पहला, विकास की नई परियोजनाओं का उपहार. दूसरा, मनोहर लाल जी को मिल रहे जनाधार का साक्षी बनना.
- विकास के रास्ते पर गरीब की सेवा करते हुए जनविश्वास मिलता है. आज की सभा जनविश्वास पर मुहर है.
- केंद्र का 25,000 करोड़ रुपये का काम हरियाणा में चल रहा है. थोड़ी देर पहले 2000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरूआत हुई है.
- हरियाणा की बीजेपी सरकार बेटियों की शिक्षा पर खास बल दे रही है.
- कॉलेज के साथ पानी परियोजनाएं, स्वास्थ्य प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी हुआ.
- रोहतक में 600 गरीब परिवारों को घर दिए गए. एक मेगा फूड पार्क का शिलान्यास भी किया गया. यह आय के नए अवसर बनाने वाला है.
- कुछ लोग लोकसभा चुनाव परिणाम से इतने बेहाल हैं कि उनका मन शून्य हो गया है.
- पिछले 100 दिनों में आतंकवाद से निपटने के लिए, मुस्लिम बहनों के लिए, हेल्थ सेक्टर की बेहतरी के लिए अनेक कानून बनाए गए हैं. बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने फैसले लिए गए हैं.
- इस दौरान संसद सत्र में जितने बिल पास हुए, उतना किसी भी सत्र में नहीं हुआ. संसद में रिकॉर्ड कार्यों के लिए मैं सभी दलों को धन्यवाद देता हूं.
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लाखों लोगों के साथ मिलकर उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में हम जुट गए हैं.
- रोहतक के फूड पार्क से 7000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
- 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने देश जुट चुका है. इसके लिए साढ़े तीन लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसका लाभ हरियाणा को भी मिलेगा.
- देशभर में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जा रहा है. गुरूग्राम में मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन किया गया है. इससे हरियाणा को बेहतर सुविधाएं मिलें. आयुष्मान योजना ने गरीबों का निशुल्क इलाज सुनिश्चित किया है.
- प्रधानमंत्री ने हरियाणा के लोगों से प्रदेश बीजेपी सरकार को आगे मौका देने की अपील की.
- बीते 5 वर्षों में हरियाणा में परिवारवाद पर कड़ा प्रहार किया गया है. नौकरियों में बंदरबांट की योजना को खत्म किया गया है. गरीबों की योजनाओं में वृद्धि की गई. ट्रांसफर के खेल को बंद करने का प्रायस किया गया है.
- हरियाणा के लोगों ने बहुत सरकारों को देखा है, सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार होता था.
- 7 सितंबर को पूरा देश टीवी के सामने नजरें लगा कर बैठा था. एक घटना ने पूरे देश को 100 सेकंड के अदंर जगा दिया. पूरे हिंदुस्तान को जोड़ दिया.
- मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी, हिंदुस्तान के भविष्य की विरासत है. जो लोग निराशा में जीते हैं, आशा और विश्वास क्या होता है, नहीं जानते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोहतक की रैली में बोले सीएम खट्टर ने कहा:
- हमने हरियाणा में 5 साल तक बिना किसी भेदभाव के काम किया
- भाई-भतीजावाद को खत्म किया
- युवकों को सरकारी नौकरी दी गई, ऑनलाइन फॉर्म निकाले गए
- महिलाओं की परेशानी दूर करने के लिए काम किया गया
- 9 लाख परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया
- पानी की किल्लत दूर करने की कोशिश की जा रही है
- आने वाले 5 साल के लिए भी हरियाणा की जनता हमें आशीर्वाद देगी
Published: 08 Sep 2019, 9:23 AM IST