ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

गुजरातः जीत के बाद पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

27 मई को बनारस जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार गुजरात पहुंचे हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम ने रोड शो निकाला और अब अहमदाबाद बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं, जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम अपनी मां से आशीर्वाद लेने जाएंगे.

वहीं 27 मई को पीएम का बनारस जाने का कार्यक्रम का है, जहां वो बनारस की जनता को अपनी जीत के लिए शुक्रिया अदा करेंगे. पीएम मोदी इस बार बनारस से साढ़े 4 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीते हैं.

स्नैपशॉट
  • अहमदाबाद स्थित बीजेपी ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी
  • चुनाव में जीत के बाद पहली बार गुजरात की यात्रा पर मोदी
  • गांधीनगर पहुंचकर मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद
  • अब 27 मई को बनारस जाएंगे पीएम मोदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

9:10 PM , 26 May

पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:48 PM , 26 May

मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी

चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंच गए हैं. गांधीनगर स्थित मां के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है.

8:42 PM , 26 May

थोड़ी देर में मां हीरा बेन से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी अहमदाबाद स्थित बीजेपी ऑफिस से निकल चुके हैं. अब थोड़ी देर में मोदी अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंचेंगे.

7:36 PM , 26 May

अहमदाबाद में मोदी के संबोधन की खास बातें

  • मैं आप लोगों का आशीर्वाद लेने गुजरात आया हूं
  • 2014 से पहले मुझे कोई नहीं जानता था, गुजरात के विकास की वजह से ही देश ने मुझे जाना
  • 2019 चुनाव में सारे राजनीतिक पंडित गलत साबित हुए
  • छठे चरण की वोटिंग के बाद पहली बार मैंने 300 सीटें जीतने का दावा किया था
  • जब मैं 300 सीट की बात करता था, कुछ लोग मजाक उड़ाते थे
  • ये चुनाव न बीजेपी लड़ रही थी, न मोदी लड़ रहा था, ये चुनाव देश की जनता लड़ रही थी
  • लोकसभा चुनाव के मुताबिक, गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में 173 सीटों पर हम चुनाव जीतें
  • एक संकल्प और एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है
  • आपने यहां आकर मुझे आशीर्वाद दिया, इसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 26 May 2019, 8:13 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×