लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार गुजरात पहुंचे हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम ने रोड शो निकाला और अब अहमदाबाद बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं, जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम अपनी मां से आशीर्वाद लेने जाएंगे.
वहीं 27 मई को पीएम का बनारस जाने का कार्यक्रम का है, जहां वो बनारस की जनता को अपनी जीत के लिए शुक्रिया अदा करेंगे. पीएम मोदी इस बार बनारस से साढ़े 4 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीते हैं.
- अहमदाबाद स्थित बीजेपी ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी
- चुनाव में जीत के बाद पहली बार गुजरात की यात्रा पर मोदी
- गांधीनगर पहुंचकर मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद
- अब 27 मई को बनारस जाएंगे पीएम मोदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी
चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंच गए हैं. गांधीनगर स्थित मां के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है.
थोड़ी देर में मां हीरा बेन से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी अहमदाबाद स्थित बीजेपी ऑफिस से निकल चुके हैं. अब थोड़ी देर में मोदी अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंचेंगे.
अहमदाबाद में मोदी के संबोधन की खास बातें
- मैं आप लोगों का आशीर्वाद लेने गुजरात आया हूं
- 2014 से पहले मुझे कोई नहीं जानता था, गुजरात के विकास की वजह से ही देश ने मुझे जाना
- 2019 चुनाव में सारे राजनीतिक पंडित गलत साबित हुए
- छठे चरण की वोटिंग के बाद पहली बार मैंने 300 सीटें जीतने का दावा किया था
- जब मैं 300 सीट की बात करता था, कुछ लोग मजाक उड़ाते थे
- ये चुनाव न बीजेपी लड़ रही थी, न मोदी लड़ रहा था, ये चुनाव देश की जनता लड़ रही थी
- लोकसभा चुनाव के मुताबिक, गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में 173 सीटों पर हम चुनाव जीतें
- एक संकल्प और एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है
- आपने यहां आकर मुझे आशीर्वाद दिया, इसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं