एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने बजट सत्र के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसके लिए सभी पार्टियों के प्रमुखों को न्योता दिया गया है. दूसरी बार सरकार बनते ही पीएम मोदी ने एक बार फिर अपनी इस महत्वाकांशी योजना पर काम शुरू कर दिया है. पीएम एक देश, एक चुनाव पर संसद में बहस भी करवाना चाहते हैं. इसी को लेकर पहला कदम सर्वदलीय बैठक के तौर पर उठाया गया है.
हालांकि विपक्ष का मूड बैठक को लेकर कुछ ठीक नहीं दिख रहा है. कई दलों के नेताओं ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सुझाव के लिए कमेटी बनाई जाएगी: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में हुई बातचीत के बारे में बताया है. सिंह ने कहा, "लगभग सभी दलों ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का समर्थन किया है. CPI(M) और CPI का इसके लागू किए जाने के तरीके पर मतभेद था."
सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सुझाव देने के लिए एक कमेटी के गठन की बात कही है.
राजनाथ सिंह के मुताबिक 40 राजनीतिक दलों को मीटिंग का आमंत्रण भेजा गया था, जिसमे से 21 पार्टियों के अध्यक्ष मौजूद रहे और 3 पार्टियों ने अपने विचार लिख कर भेजे थे.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक खत्म
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. बैठक में गैर-एनडीए दलों के कई नेता शामिल हुए थे. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एक देश- एक चुनाव पर मंथन हुआ.
'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर खुले दिमाग से डिबेट की जरूरत: मिलिंद देवड़ा
कांग्रेस के मुंबई चीफ मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर खुले दिमाग से डिबेट की जरूरत है. देवड़ा ने कहा, "भारतीय वोटर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अंतर करना जानता है."
वन नेशन-वन इलेक्शन को नवीन पटनायक का समर्थन
बीजू जनता दल (बीजेडी) के चीफ नवीन पटनायक ने वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन किया है.