असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम नेता वारिस पठान को पुलिस की तरफ से दूसरा नोटिस जारी किया गया है. कलबुर्गी पुलिस की तरफ से जारी नोटिस में वारिस पठान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वारिस पठान पर उनके उस बयान के बाद केस दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हम 15 करोड़ ही सौ के ऊपर भारी हैं'.
वारिस पठान को पुलिस एक बार पहले भी नोटिस जारी कर चुकी है. लेकिन पठान पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद पुलिस की तरफ से उन्हें ये दूसरा नोटिस जारी किया है.
वारिस पठान ने दिल्ली में हुई हिंसा से कुछ ही दिन पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए उस बात का जिक्र किया था, जिसमें कहा जा रहा है कि नागरिकता कानून का विरोध करने के लिए महिलाओं को जानबूझकर आगे किया जा रहा है. इस दौरान पठान ने अपने भाषण में कहा था,
“हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेने पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसे छीनकर लेना पड़ेगा. हमें बोला मां-बहनों को आगे भेज दिया. अरे भाई अभी तो सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए, समझ लो हमलोग साथ में आ गए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं मगर एक सौ पर भारी हैं याद रख लेना ये बात”वारिस पठान
मांगी थी माफी
वारिस पठान ने अपने इस बयान के ठीक बाद माफी भी मांग ली थी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा,
“हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेने पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसे छीनकर लेना पड़ेगा. हमें बोला मां-बहनों को आगे भेज दिया. अरे भाई अभी तो सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए, समझ लो हमलोग साथ में आ गए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं मगर एक सौ पर भारी हैं याद रख लेना ये बात”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)