राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर के अपने इस्तीफे की कॉपी शेयर की है. राहुल गांधी के इस फैसले से राजनीतिक गलियारों में अफरा-तफरी मच गई है. नेताओं की ओर से रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं, साथ ही ये कयास भी लग रहे हैं कि अगला कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनने जा रहा है.
पार्टी मुश्किल में है लेकिन हम इससे जरूर उबरेंगे: कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के मु्ख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी एक मुश्किल दौर से गुजर रही है. कैप्टन ने राहुल गांधी से अपील की है कि वो अपने पद पर बने रहें.
कैप्टन ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहना चाहिए था और उसी ताकत और लड़ने की स्पीरिट के साथ रहना चाहिए था जैसा वो चुनाव में थे. ये पार्टी के लिए एक मुश्किल वक्त है लेकिन एकजुट होकर हम और ज्यादा ताकतवर और बड़े होकर हम उबरेंगे.’’
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जब राहुल गांधी के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और जय श्री राम कहकर आगे चली गईं.
संस्थाओं को बचाने के लिए एक होने की जरूरत-थरूर
राहुल गांधी के इस्तीफे को री-ट्वीट करते हुए शशि थरूर ने कहा है कि देश के सभी संस्थानों को बचाने के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा. शशि थरूर ने ट्वीट किया,‘‘संस्थाओं को बचाने के लिए एक होने की जरूरत है. इसके लिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी कारगर साबित होगी. हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देश के संविधान के लिए पार्टी की विचारधारा और उसूलों की तरफ फिर से समर्पित करना होगा. नए पन के लिए यही समय है.’’
पार्टी के लिए काम करते रहेंगे राहुल: देवे गौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने पूरा देश घूमा है और संगठन को खड़ा किया है. उन्होंने अपना बेस्ट दिया और अब नैतिक जिम्मेदारी ली है. मैंने उनसे निवेदन किया था लेकिन वो नहीं माने वो रिटायर नहीं हो रहे वो पार्टी के लिए काम करेंगे.’’
अपने फैसले पर फिर करें विचार- जितिन प्रसाद
यूपी कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद ने राहुल गांधी को अपने फैसले के बारे में फिर से विचार करना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा, ‘‘जो भी उन्होंने अपने लेटर में लिखा है, पार्टी के बारे में और सबकुछ. हम ये मांग करते हैं कि वो अपने फैसले के बारे में फिर से विचार करें.’’
सोनिया गांधी हैं हमारी नेता: सलमान खुर्शीद
कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के इस्तीफे पर कहा है कि वो अब उनके नेता नहीं हैं.
खुर्शीद ने कहा, ‘‘उन्होंने पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है अब वो हमारे नेता नहीं है. सोनिया गांधी अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन वो हमारी नेता हैं. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं कि तरफ से उनको हमेशा आदर, प्यार और भरोसा मिलता रहेगा.’’
वो आगे भी कांग्रेस अध्यक्ष बन सकते हैं: फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे पर कहा है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े रहे, ये अच्छा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आगे भी कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं.
वो हमेशा से किसी और को इस पद पर चाहते थे, हार के कारण राहुल ने ऐसा नहीं किया. मुझे लगता है कि वो पार्टी संगठन के लिए अब काम करेंगे.फारूक अब्दुल्ला
ये रहा राहुल का इस्तीफा:
ट्विटर पर जारी 4 पन्नों के बयान में राहुल गांधी ने कहा है कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष 2019 लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी उनकी है, पार्टी को नए बदलाव की जरूरत है. ऐसे में वो अपने पद से इस्तीफा देते हैं. अपने बयान में राहुल गांधी ने जल्द से जल्द नया अध्यक्ष भी चुन लेने की बात कही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)