ADVERTISEMENTREMOVE AD

Poll Of Exit Polls: BJP की गुजरात में वापसी, लेकिन हिमाचल में झटका, MCD में AAP

कांग्रेस ने हिमाचल में टक्कर दी, लेकिन गुजरात और MCD में बड़ा नुकसान हुआ

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में दो चरणों में मतदान खत्म हो गया. हिमाचल प्रदेश में पहले ही वोटिंग हो चुकी है. अब एग्जिट पोल आ चुका है, जिसमें गुजरात में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर है. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी का जादू चला. एक-एक कर तीनों जगहों के एग्जिट पोल के बारे में बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस ने हिमाचल में टक्कर दी, लेकिन गुजरात और MCD में बड़ा नुकसान हुआ

गुजरात विधानसभा चुनाव पर 6 एग्जिट पोल

गुजरात विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में BJP को 132-145 सीट

गुजरात पर 6 एग्जिट पोल का औसत निकालें तो बीजेपी को 132-145, कांग्रेस को 27-36, आम आदमी पार्टी को 7-13 और अन्य के खाते में 2-4 सीट जा सकती है.

एग्जिट पोल में कांग्रेस 5 साल में आधी सीट पर सिमटी

पिछले चुनाव के नतीजों से तुलना करें तो कांग्रेस आधे पर आ गई है. 2017 में कांग्रेस को 77 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार 6 एग्जिट पोल के औसत में 27-36 सीट ही मिलती दिख रही है. वहीं एग्जिट पोल में बीजेपी के सीटों की संख्या बताती है कि चुनाव में उसका मुकाबला शायद किसी से नहीं था. 99 सीटों से 5 साल में 132-145 सीट पर पहुंच सकती है.

कांग्रेस ने हिमाचल में टक्कर दी, लेकिन गुजरात और MCD में बड़ा नुकसान हुआ

हिमाचल विधानसभा चुनाव: एग्जिट पोल में बीजेपी की सीट घट गई

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर 6 एग्जिट पोल के औसत को देखें तो बीजेपी को 33-38, कांग्रेस को 29-34, आम आदमी पार्टी को 0-1 और अन्य के खाते में 2-4 सीट मिलती दिख रही है. 2017 में बीजेपी को 44 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार के एग्जिट पोल में 33-38 सीट ही मिल रही है.  

कांग्रेस 5 साल में 21 से 30 सीट पर पहुंची

एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 5 सालों में फायदा होता दिख रहा है. 2017 में कांग्रेस को 21 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार के एग्जिट पोल में कांग्रेस को औसत 29-34 सीट मिलती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी जैसे चुनाव प्रचार में गायब थी, वही सीटों में भी रिफ्लेक्शन दिख रहा है.

MCD: एग्जिट पोल में बीजेपी साफ- आप को बंपर वोट  

एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर सीट मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, इंडिया टुडे ने आप को 149-171, बीजेपी को 69-91 और कांग्रेस को 3-7 सीट दी है. वहीं जन की बात एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को 159-175, बीजेपी को 70-92 और कांग्रेस को 4-7 सीट दी है.

MCD चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान

एमसीडी चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. साल 2017 में कांग्रेस को 30 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार इंडिया टुडे एग्जिट पोल में 3-7, टाइम्स नाऊ ने 6-10 और जन की बात ने 4-7 सीट दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×