ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में मंत्रियों के विभाग तय,केजरीवाल नहीं रखेंगे कोई मंत्रालय

दिल्ली में सभी 6 मंत्रियों के विभाग तय हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार में सभी 6 मंत्रियों के विभाग तय हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखेंगे. वहीं दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी सत्येंद्र कुमार जैन को दी गई है. गोपाल राय को पर्यावरण विभाग का जिम्मा दिया गया है. वहीं महिला और बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी राजेंद्र पाल गौतम को दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों को जानिए

  • अरविंद केजरीवाल: मुख्यमंत्री
  • मनीष सिसोदिया: डिप्टी चीफ मिनिस्टर, टूरिज्म, एजुकेशन, फाइनेंस, प्लानिंग, लैंड एंड बिल्डिंग, विजिलेंस, आर्ट-कल्चर-लैंग्वेज
  • सत्येंद्र कुमार जैन: दिल्ली जल बोर्ड, हेल्थ, इंडस्ट्रीज, पीडब्ल्यूडी, पावर, गृह, अर्बन डेवलपमेंट
  • गोपाल राय: पर्यावरण, रोजगार, डेवलपमेंट, लेबर, इरीगेशन एंड फ्लड कंट्रोल
  • इमरान हुसैन: फूड एंड सप्लाई, इलेक्शन
  • राजेंद्र पाल गौतम: महिला और बाल विकास, गुरुद्वारा इलेक्शन, वाटर, एससी-एसटी, सोशल वेलफेयर, को-ऑपरेटिव
  • कैलाश गहलोत: एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, लॉ, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर, ट्रांसपोर्ट, रिवेन्यू, फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ

मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदियों ने तीसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. सिसोदिया दिल्ली की पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री और उप मुख्यमंत्री रहे सिसोदिया राजनीति से पहले सामाजिक कार्यकर्ता थे. वह 'परिवर्तन' नाम के सामाजिक संस्था का संचालन करते थे. उन्होंने दिल्ली में सालों तक पत्रकारिता की. सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के साथ आरटीआई कैंपेन से भी जुड़े रहे. सिसोदिया उन चंद लोगों में से एक थे, जिन्हें अरुणा रॉय ने ''सूचना का अधिकार'' कानून का ड्राफ्ट बनाने के लिए चुना था.

सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने तीसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. सत्येंद्र जैन दिल्ली की शकूर बस्ती सीट से चुने गए हैं. दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का कॉन्सेप्ट लाने और इसे लोकप्रिय बनाने में उनका अहम योगदान माना जाता है. पेश से आर्किटेक्ट जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे.

गोपाल राय

गोपाल ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. राय दिल्ली की बाबरपुर सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्हें 30 हजार से ज्यादा वोट से जीत मिली. गोपाल दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री रहे. दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री रहे. उन्होंने अन्ना आंदोलन में भी सक्रिय योगदान दिया.राय ने 9 अगस्त 2009 से 23 अगस्त 2009 तक तीसरा स्वाधीनता आंदोलन के बैनर तले संसद भवन के पास दिल्ली में जंतर-मंतर पर 15 दिनों तक अनशन किया.

कैलाश गहलोत

गहलोत ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली. वह नजफगढ़ सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. वह केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री रहे हैं. आम आदमी पार्टी में गहलोत जाटों के नेता के रूप में उभरे हैं.

इमरान हुसैन

इमरान हुसैन बल्लीमारान सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार में वह खाद्य और आपूर्ति मंत्री बने थे. जामिया से बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज में डिग्री लेने वाले इमरान 2012 में बल्लीमारान से पार्षद का चुनाव जीते थे.

राजेंद्र गौतम

सीमापुरी सीट से दूसरी बार विधायक बने राजेंद्र गौतम 56 हजार वोटों से चुनाव जीते हैं. वह दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे. वह पार्टी में दलित चेहरा के तौर पर जाने जाते हैं. वह जय भीम मुख्यमंत्री विकास योजना के कर्ता-धर्ता रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें