ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर के दबंग विधायक के समर्थन में लगे पोस्टर, नगर निगम ने उखाड़े

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश के समर्थन में लगे पोस्टर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों और नगर निगम के बीच टकराव तेज हो चुका है. हाल ही में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी की सरेराह क्रिकेट बल्ले से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद विधायक की गिरफ्तारी हुई. लेकिन समर्थकों ने इंदौर के गली-चौराहों पर जेल में बंद विधायक के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए. लेकिन अपने अधिकारी की पिटाई करने वाले विधायक के पोस्टर लगे देख नगर निगम भी हरकत में आया और तुरंत उन्हें हटाने का काम शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हीरो की तरह किया गया पेश

अधिकारी की बैट से पिटाई करने वाले और फिलहाल जेल में बंद विधायक को अब हीरो की तरह पेश किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में कई जगहों पर विधायक के पोस्टर दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने ये पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में विधायक विजयवर्गीय की एक बड़ी सी फोटो लगाई गई है, जिसके ठीक नीचे लिखा है- 'सैल्यूट आकाश जी'

बताया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश के समर्थन में 28 जून को इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं. प्रदर्शन से ठीक पहले शहर में आकाश के पोस्टर लगाए गए हैं
0

बल्ले से की थी अधिकारी की पिटाई

बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इंदौर में नगर निगम के अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद इंदौर कोर्ट ने विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी. जिसके बाद उन्हें 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

दरअसल नगर निगम की टीम इंदौर में जर्जर हो चुके मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची थी. इसके लिए जेसीबी भी बुलाया गया था. लेकिन तभी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया. बहस के बाद तुरंत आकाश ने अधिकारी पर बैट से हमला बोल दिया. वीडियो में आकाश अधिकारी पर जमकर बैट से हमला करते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद नगर निगम के अधिकारी ने विधायक से उनके काम में दखल देने से इनकार किया. जिसके बाद ये बहस शुरू हुई. पहले तो विधायक ने अधिकारी पर हमला बोला, लेकिन जब कुछ देर बाद विधायक को अलग किया गया तो उनके समर्थकों ने अधिकारी पर हमला बोल दिया. जिससे अधिकारी को कई चोटें आईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×