ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉबर्ट वाड्रा की मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की तैयारी? लगे पोस्टर 

मुरादाबाद में वाड्रा के लगाए गए पोस्टर, चुनाव लड़ने पर स्वागत की बात

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के भी राजनीतिक सफर की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. पहले जहां वाड्रा ने देशवासियों की सेवा में बड़ी भूमिका निभाने की बात कहकर राजनीति में एंट्री के संकेत दिए थे, वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उनके पोस्टर लग चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्टर के बाद चर्चा गरम

मुरादाबाद में लगे वाड्रा के इन पोस्टरों के बाद अब चर्चा गरम हो चुकी है. इन पोस्टरों पर लिखा है, 'रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.' इसके ठीक नीचे निवेदक के आगे मुरादाबाद युवक कांग्रेस का नाम लिखा गया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ किसी भी बड़े नेता का इस मामले पर कोई भी बयान नहीं आया है.

इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने अपना एक फेसबुक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि कई लोगों ने उनके राजनीति में आने के कयास लगाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हुई. वाड्रा ने लिखा -

इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसे बेहतर उपयोग के लिए रखा जाना चाहिए. एक बार मुझपर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लगता है कि मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका समर्पित करनी चाहिए 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपों से किया था इनकार

वाड्रा ने अपने ऊपर लगे आरोप और ईडी की पूछताछ पर कहा कि देश के वास्तविक मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए एक दशक से जयादा से अलग-अलग सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की. लेकिन देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है. रॉबर्ट वाड्रा पर जब से सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है वो हमेशा इसे राजनीतिक साजिश करार देते आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×