ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम नाली-शौचालय साफ कराने के लिए सांसद नहीं बने :प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल से बीजेपी सांसद और मालेगांव बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर एक न एक विवाद या सुर्खियों में घिरी ही रहती हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भोपाल से बीजेपी सांसद और मालेगांव बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर एक न एक विवाद या सुर्खियों में घिरी ही रहती हैं. अब प्रज्ञा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ लोगों को तीखे शब्दों में समझा रही हैं कि वो 'क्या-क्या करने के लिए' सांसद नहीं बनी हैं. इस वीडियो में प्रज्ञा ठाकुर कहती दिख रही हैं,

हम नाली साफ कराने के लिए नहीं बने हैं. हम आपका शौचालय साफ कराने के लिए बिलकुल नहीं बनाए गए हैं. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम ईमानदारी से करेंगे.
प्रज्ञा ठाकुर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण के दौरान भी हुआ था विवाद

ऐसा नहीं कि ये पहला मामला है. सांसद बनने से पहले और सांसद बनने के बाद भी वो सुर्खियों में तो रहती ही आई हैं. 17वीं लोकसबा के पहले सत्र के पहले दिन ही प्रज्ञा ठाकुर के नाम को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल, जैसे ही उन्होंने प्रज्ञा सिंह ठाकुर नाम बताते हुए शपथ लेना शुरू किया तो विपक्ष ने उनके नाम को लेकर सवाल उठा दिया. विपक्ष के मुताबिक इलेक्शन सर्टिफिकेट में उनका नाम कुछ और है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उस वक्त अपना नाम पूर्णचेतनानन्द अवधेशानंद गिरि बोला. उन्होंने अपनी शपथ पूरी करने के बाद ‘‘भारत माता की जय’’ भी बोला. उनके इस नाम को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई. प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार ने प्रज्ञा ठाकुर से संविधान या ईश्वर के नाम पर शपथ लेने को कहा.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वो ईश्वर के नाम पर ही शपथ ले रही हैं और अपना वही नाम ले रही हैं जो उन्होंने फॉर्म में भरा है. इस बीच कुछ देर तक लोकसभा के अधिकारी और कर्मचारी रिकार्ड में साध्वी प्रज्ञा का रिकार्ड में नाम खोजते रहे थे.इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने विपक्ष को भरोसा दिलाया था कि जो नाम सर्टिफिकेट में होगा लोकसभा के रिकॉर्ड में वही जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×