ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर प्रकाश राज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बोले-अबकी बार जनता की सरकार

प्रकाश राज सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर मोदी और बीजेपी की अक्सर आलोचना करते रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर प्रकाश राज ने मंगलवार को राजनीति में आने की औपचारिक घोषणा कर दी है. वो 2019 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है.

प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी को नए साल की मुबारकबाद. नयी शुरुआत... और जिम्मेदारियां... आपके समर्थन से मैं आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा. संसदीय क्षेत्र के संबंध में जानकारी जल्दी ही. संसद में अब की बार जनता की सरकार.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके एक्टर सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर मोदी और बीजेपी की अक्सर आलोचना करते रहे हैं. खासकर असहिष्णुता को लेकर. उन्होंने इस बात के संकेत नहीं दिए हैं कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे.

नवंबर में उन्होंने मोदी के बारे में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था:

“प्रिय सर्वोच्च नेता.. अन्य पार्टियों को अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने का ज्ञान देने से पहले क्या आप और आपकी पार्टी सबसे पहले स्वच्छ भारत की शुरुआत अपनी बदजुबानी साफ करके शुरू करेगी.”

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में की थी न्याय की मांग

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने वालों में प्रकाश राज भी शामिल थे. गौरी की सितंबर 2017 में उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी. प्रकाश राज ने ये भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के कारण बॉलीवुड में उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई हैं.

प्रकाश राज दक्ष‍िण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जाने-माने नाम हैं. उन्होंने 'इरुवर', 'कांचीवरम' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे बॉलीवुड फिल्मों 'सिंघम' और 'वांटेड' में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं.

प्रकाश ने क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि अगर बीजेपी, सत्ता से धर्म को अलग नहीं करेगी, तो देश पाकिस्तान की तरह बर्बाद हो जाएगा. देखिए पूरा इंटरव्यू:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×