ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व CJI गोगोई राज्यसभा के लिए नामित, कांग्रेस-AIMIM ने उठाए सवाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व सीजेआई को किया राज्यसभा के लिए नामित

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा की खाली हो रहीं 55 सीटों पर चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किया है. रंजन गोगोई को उनके कार्यकाल में दिए गए कई बड़े फैसलों को लिए जाना जाता है. जिनमें से अयोध्या-बाबरी मस्जिद विवाद भी एक है. लेकिन गोगोई के नामित होने पर सवाल उठने भी शुरू हो चुके हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दो मीडिया रिपोर्ट्स का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि तस्वीर सब कुछ कह रही है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने भी गोगोई के नामित होने पर सवाल उठाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के राज्यसभा में नामित होने वाली एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरे आर्टिकल का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया. जिसमें लिखा गया था- 'भारत की न्यायपालिका से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है'.

सुरजेवाला के अलावा एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्विटर पर सवाल खड़ा किया और आरोप लगाया कि ये किस बात के बदले में दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे में लोग कैसे जजों की स्वतंत्रता पर भरोसा करेंगे. ओवैसी ने लिखा,

“क्या ये किसी चीज के बदले में मिला है? लोग कैसे जजों की स्वतंत्रता पर भरोसा करेंगे? कई सवाल हैं.”
असदुद्दीन ओवैसी
0

अयोध्या मामले पर बड़ा फैसला

देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 3 अक्टूबर, 2018 को शपथ लेने वाले गोगोई भारतीय न्यायपालिका के शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्तर राज्यों के पहले व्यक्ति हैं. उनका कार्यकाल 13 महीने से थोड़ा ज्यादा का रहा.

जस्टिस गोगोई को कठोर और कभी-कभी चकित करने वाले फैसले लेने के लिए जाना जाता है. अयोध्या मामले के फैसले में यह दोनों ही बातें नजर आईं. उन्होंने ना सिर्फ दलीलों को बेवजह लंबा खिंचने से रोका बल्कि ‘‘बस अब बहुत हो गया’ कह कर पूरे मामले की सुनवाई तय तारीख (18 अक्टूबर) से दो दिन पहले 16 अक्टूबर को ही पूरी कर ली.

लोगों को चकित करने का अपना अंदाज बनाए रखते हुए गोगोई ने 8 नवंबर की रात कहा कि अयोध्या मामले में फैसला 9 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे सुनाया जाएगा, जबकि सभी अटकलें लगा रहे थे कि जस्टिस गोगोई अपना कार्यकाल खत्म होने से 2-3 दिन पहले यह फैसला सुनाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×