ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका-शाह में ‘महाभारत’, भाषणों में दुर्योधन-अर्जुन की एंट्री

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर पीएम मोदी पर हमलावर दिखीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर पीएम मोदी पर हमलावर दिखीं. अंबाला में एक रैली के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अंहकारी बताया और उनकी तुलना दुर्योधन से कर दी. साथ ही प्रियंका ने रामधारी सिंह 'दिनकर' की कविता भी सुना डाली. इस बयान पर अंबाला से करीब 1600 किमी दूर पश्चिम बंगाल में रैली कर रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भड़के दिखे. उन्होंने कहा कि दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन है, 23 मई (काउंटिंग) को साबित हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?

देश ने अहंकार को कभी माफ नहीं किया, ऐसा अहंकार दुर्योधन में भी था, जब भगवान कृष्ण उन्हें समझाने गए तो उनको भी दुर्योधन ने बंधक बनाने की कोशिश की. दिनकर जी की पंक्तियां हैं. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री में साहस है तो उन्हें विकास, रोजगार, किसानों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. प्रियंका ने कहा कि उन्हें जनता का सामना करना चाहिए और बताना चाहिए कि पिछले पांच साल में उन्होंने लोगों के लिए क्या किया है और भविष्य में उनकी क्या करने की योजना है. उन्होंने कहा, ‘‘आप प्रधानमंत्री हैं, आप बीजेपी के बड़े नेता हैं, आपको यह बात समझनी चाहिए, वरना जनता आपको सबक सिखाएगी.’’

शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं बीजेपी नेता: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने शहीदों के नाम पर वोट मांगने का भी बीजेपी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी नेता कभी अपने किए वादों पर वोट नहीं मांगते, सिर्फ शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं. प्रियंका ने कहा कि पीएम मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने एक भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी’ बताया था. उन्होंने कहा था ''मोदी पांच दशक तक बिना रुके-थके सिर्फ और सिर्फ भारत माता के लिये जिया है. टीवी स्क्रीन पर गालियां देकर 50 साल की मोदी की तपस्या को तुम धूल में नहीं मिला सकते.'' मोदी ने राहुल के दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिये बगैर कहा था ''आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×