ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP सरकार की बिजनेस रैकिंग पर प्रियंका का तंज ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश \सरकार 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के दूसरे नंबर पर पहुंचने को लेकर सरकार को प्रियंका ने कहा कि यहां 'केवल ईज ऑफ डूइंग क्राइम' और 'ईज ऑफ डूइंग घोटाला' है.

प्रियंका ने मंगलवार को अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि '

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर यूपी सरकार का खुद की पीठ थपथपाना वैसा ही है जैसे लापता एमओयू के बल पर निवेश कराना. प्रदेश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, फैक्ट्रियों में ताला लगा है, बुनकर करघा बेंच रहे हैं. वास्तव में यहां केवल ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ और ‘ईज ऑफ डूइंग घोटाला’ है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश \सरकार 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने ये रैंकिंग शनिवार को जारी की थी. सीएम योगी के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई थी.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने कोविड के बढ़ रहे मरीजों को लेकर कहा कि यूपी सीएम का कोरोना पर बयान हास्यास्पद है. यूपी में कोरोना के मामले भयावह रूप ले चुके हैं. लखनऊ के अस्पतालों के सारे बेड व आईसीयू फुल हैं. अव्यवस्थाओं से लोगों की जानें जा रही हैं. सरकार इन समस्याओं को हल करने की बजाय अपनी झूठी पीठ थपथपाने में लगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×