ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस विधायक ने दिया था रेप पर विवादित बयान, प्रियंका गांधी ने की निंदा

कर्नाटक में Congress MLA के आर रमेश ने कहा था, "अगर रेप को रोकना असंभव हो, तो उसका आनंद लेना चाहिए."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के आर रमेश कुमार द्वारा रेप पर दिए गए विवादित बयान की प्रियंका गांधी ने निंदा की है. प्रियंका ने कहा कि इस तरह के वक्तव्य का बचाव नहीं किया जा सकता.

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं पूरे दिल से के आर रमेश कुमार द्वारा दिए गए वक्तव्य की निंदा करती हूं. यह समझ से बाहर है कि कोई कैसे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकता है. इनका बचाव नहीं किया जा सकता. रेप एक शर्मनाक अपराध है. पूर्ण विराम."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

बता दें के आर रमेशन ने कर्नाटक विधानसभा में किसानों पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की थी. दरअसल इस दौरान विधायकों के हो हल्ले के बीच स्पीकर ने कहा कि अगर हर विधायक को बोलने का वक्त दिया जाएगा, तो सत्र कैसे चलाया जाएगा.

स्पीकर ने कहा, "आप जो भी तय करेंगे, हमें मंजूर होगा. मैं सोच रहा हूं कि इस स्थिति का आनंद लूं. मैं सिस्टम को नियंत्रित नहीं कर सकता. मेरी चिंता सदन के काम को लेकर है, इसे भी पूरा करना होगा."

स्पीकर की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए के आर रमेश ने कहा, "एक कहावत है कि अगर रेप को रोका ना जा सके, तो उसका आनंद लेना चाहिए. आप इसी स्थिति में हैं."

जमकर हुई निंदा

के आर रमेश के इस बयान पर कर्नाटक विधानसभा से लेकर संसद तक में विरोध और निंदा के स्वर सुनाई दिए. कर्नाटक विधानसभा में जहां महिला विधायकों ने के आर रमेश की टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराया वहीं संसद में महिला एवम् बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा, "कांग्रेस को महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करने और 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' जैसे नारे लगाने से पहले अपने नेता को सस्पेंड करना चाहिए." बता दें इस नारे के साथ प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम चला रही हैं.

कांग्रेस ने भी आधिकारिक तौर पर इस बयान की निंदा की है. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर इस कमेंट को असंवेदनशील और बेहद आपत्तिजनक बताया.

बता दें चारों तरफ से आलोचनाओं का शिकार हो रहे के आर रमेश ने अपने बयान पर माफी भी मांगी है.

ढ़ें ये भी: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने BJP के साथ गठबंधन का किया ऐलान, सीट शेयरिंग पर चल रही बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×