5 ट्रिलियन में कितने जीरो की बहस टीवी से ट्विटर पर पहुंच चुकी है. दरअसल, ये बहस बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ के बीच एक टीवी चैनल पर डिबेट शो के दौरान हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टीवी से शुरू हुई ये बहस अब ट्विटर पर पहुंच गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने टीवी डिबेट पर बहस के वीडियो को सिर्फ शेयर किया था, इस पर पात्रा भड़क गए.
संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन पर कटाक्ष करते हुए लिखा-
‘प्रियंका गांधी जी मैं राहुल गांधी नहीं हूं, जो ‘जीरो’ के अलावा कुछ नहीं जानते. न ही मैं रॉबर्ट वाड्रा हूं, जो जीरो को सिर्फ अपने खजाना भरने के लिए जानते हैं.’
उन्होंने आगे प्रियंका से सवाल पूछते हुए लिखा, 'मिस्टर वाड्रा ने ED को बताया कि उनकी जेब में कितने जीरो हैं और क्या वह चिदंबरम को ED से पूछताछ में ज्वॉइन करने वाले हैं?'
टीवी डिबेट से शुरू हुई थी ‘ट्रिलियन में कितने जीरो’ की बहस
‘ट्रिलियन में कितने जीरो’ पर बहस की शुरूआत एक टीवी डिबेट से शुरू हुई थी. दरअसल, डिबेट के दौरान 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी पर चर्चा के बीच कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल किया कि वे बताएं कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं? इस पर दोनों पार्टी प्रवक्ताओं के बीच गरमागरम बहस हो गई थी.
संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ से कहा कि वे राहुल गांधी से पूछें कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. टीवी डिबेट की यही क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)