ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोटा मामले पर मायावती को प्रियंका का जवाब-‘पीड़ितों से मिलने जाएं’

कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा में 100 से ज्यादा बच्चो की मौत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा में 100 से ज्यादा बच्चो की मौत पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. मायावती ने दो दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कोटा की जगह यूपी में CAA प्रदर्शन के पीड़ित परिवारों से मिलने को कोरी नाटकबाजी बताया था. अब प्रियंका ने मायावती को जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 जनवरी को प्रियंका के मेरठ दौरे के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे मायावती के इस बयान पर सवाल पूछा तो प्रियंका बोलीं, "उनको निकलना चाहिए, उन्हें जाना चाहिए पीड़ितों से मिलने."

प्रियंका ने कोटा में बच्चो की मौत पर अपनी कार्रवाई की जानकारी भी दी. प्रियंका ने बताया,

मैंने मामले की जानकारी ली है और कांग्रेस की एक टीम और जानकारी लेने कोटा भी गई है.  

मायावती ने क्या कहा था?

2 जनवरी को बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कोटा में बच्चो की मौत को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था. मायावती ने बिना नाम लिए प्रियंका के बारे में ट्वीट में लिखा, “अगर कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की ‘‘माओं‘‘ से नहीं मिलती हैं, तो ये माना जाएगा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी मामले में पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ और कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी. जिससे यूपी की जनता को सतर्क रहना है.”

मायावती ने कांग्रेस नेतृत्व और प्रियंका की इस मामले में चुप्पी को लेकर भी हमला बोला था और कहा था कि ये बेहद दुखद है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अच्छा होता महिला महासचिव यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं."

0

कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा 105 के पार पहुंच गया है. अशोक गहलोत सरकार की इस मामले में चौतरफा आलोचना हो रही है. विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ अब उनके डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी इस मामले में जिम्मेदारी तय करने की बात कही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×