ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सीजन नहीं पहुंचा पा रही सरकार, तैयारियों की कमी- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा- लोग मर रहे हैं, जल्द कदम उठाएं पीएम मोदी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में कोरोना के मामलों के साथ-साथ लगातार ऑक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है. हालात ये हो चुके हैं कि, कुछ जगहों पर ऑक्सीजन खत्म होने के चलते लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि सुबह तक अगर ऑक्सीजन नहीं मिली तो हाहाकार मच जाएगा. इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा है कि ये सरकार की नाकामी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका बोलीं- नहीं उठाए जरूरी कदम

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया और कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट की कमी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

“भारत हर दिन 7500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रोड्यूस करता है. हम दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक हैं. ऑक्सीजन की कमी लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट को लेकर नहीं उठाए गए कदमों के चलते हुई है. सरकार नाकाम हुई है. जब दूसरी वेव शुरू होती नजर आ रही थी तो जरूरी कदम क्यों नहीं उठाए गए? लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है. भगवान के लिए नरेंद्र मोदी जी अब कदम उठाइए. हर संसाधन का इस्तेमाल कीजिए, जहां भी उसकी जरूरत है. लोग मर रहे हैं, हर जान कीमती है.”

कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी

बता दें कि ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर कई राज्य लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं. क्योंकि इस बार कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की खपत सबसे ज्यादा हो रही है. कई कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है. इसीलिए अस्पतालों का स्टॉक खत्म होता जा रहा है. कई जगहों पर हालात ये हैं कि अगर कुछ ही घंटों में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होती है तो कई मरीजों को जान का खतरा भी हो सकता है. क्योंकि तमाम अस्पतालों में लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×